शेख चिल्ली की कॉमिक्स- शेख चिल्ली और हेलीकॉप्टर (Sheikh Chilli Comic Hindi) : प्यारे बच्चों, सपने में शेख चिल्ली गामा को हेलीकॉप्टर चलाते हुए देखता है, फिर जब सपना टूटता है तो वो ठान लेता है की वह भी हेलीकॉप्टर बनायेगा, किसी तरह अपने दोस्तों की मदद से वो हेलीकॉप्टर बना लेता है, और आसमान में भी उड़ा ले जाता है, लेकिन बुरी चुड़ैल आकर उसे फंसा देती है और नीलमणि मांगती है, तभी नूरी जिन्न एक कुछ कमाल करता है और वो लोग बच जाते हैं. आगे क्या हुआ जानने के लिए पढो ये कॉमिक.
और ये भी पढ़ें : शेख चिल्ली की कॉमिक्स- शिकारी को सबक
Like our Facebook Page : Lotpot