तीरंदाजी के 10 मजेदार तथ्य | 10 fun facts of archery ओलिंपिक का माॅडर्न मुड़ा हुआ धनुष बेशक हाई-टेक लगता हो, लेकिन उस डिजाईन पर आधारित हैं, जो 3500 साल पहले बना था । एक धनुषधारी को टाॅक्साॅफेलिट भी कहा जाता है। यह शब्द ग्रीक के दो शब्दों से आता हाई, जिसका मतलब धनुष का प्रेमी होता है। By Lotpot 18 Aug 2020 in Stories Sports New Update ओलिंपिक का माॅडर्न मुड़ा हुआ धनुष बेशक हाई-टेक लगता हो, लेकिन उस डिजाईन पर आधारित हैं, जो 3500 साल पहले बना था । 10 fun facts of archery एक धनुषधारी को टाॅक्साॅफेलिट भी कहा जाता है। यह शब्द ग्रीक के दो शब्दों से आता हाई, जिसका मतलब धनुष का प्रेमी होता है। मध्य युग में, मांझा हुआ लम्बा धनुषधारी एक मिनट में 10-12 तीर छोड़ सकता था यानि हर 5 सेकंड में एक तीर। भूटान राज्य का धनुषधारी राष्ट्रीय खेल है। और पढ़ें : स्पोर्ट्स : साॅकर के 5 मजेदार तथ्य गोल्ड रिंग में आने के लिए ओलिंपिक धनुषधारी को सात बसों की लम्बाई जितने दूर से टारगेट को हिट करना होता है। पांच बार यूएस ओलिंपिक धनुषधारी चैंपियन रहे खाटूनालोरिग ने हंगर गेम्स फिल्म्स के लिए जेनिफर को ट्रेनिंग दी थी। सिर्फ वही एक हाॅलीवुड स्टार नहीं है जिन्होंने धनुष में विशेषता हासिल की। 2000 में यू एस ओलिंपिक तीरंदाजी में थेल्मा एंड लोइसे के स्टार जीना डेविस थोड़े अंको से रह गयी थी और 300 में से वह 24वे नंबर पर आयी थी। 1904 में सेंट लुइस ओलंपिक्स में पहली बार इजाजत मिलने पर तीरंदाजी एकमात्र ऐसा खेल था जिसमे महिलाये हिस्सा ले सकती थी। अभी तक तीरंदाजी में सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल साउथ कोरिया ने ही जीते है। और पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के बारे में 10 रोचक जानकारी इंग्लैंड की ज्यादातर जीत उनके लम्बे तीरंदाज की वजह से हुई है। 1346 में क्रेसी के युद्ध में उन्होंने करीब 2000 फ्रेंच योद्धाओं को मारा था और अंग्रेजों के सिर्फ 50 आदमी मरे थे। ब्रिटेन के इतिहास में कई बार राजाओं ने फुटबाॅल, बाॅल और गोल्फ पर पाबन्दी लगा दी थी क्योंकि आदमी अपने खाली समय में तीरंदाजी का अभ्यास करने के बजाये दूसरे खेल खेलते थे। Like our Facebook Page : Lotpot #Lotpot #Lotpot Sports #Archery #Archery Fun Facts You May Also like Read the Next Article