Games/puzzles: भूल भुलैया
एक बार गट्टू नाम का एक कबूतर था जो की उड़ते- उड़ते अपने घोंसले से बहुत दूर आ गया था, शाम भी होने लगी थी और उसे भूक भी बहुत तेज़ हुई लगी थी। तभी उसने देखा की मक्के का खेत उसके ठीक सामने था।
एक बार गट्टू नाम का एक कबूतर था जो की उड़ते- उड़ते अपने घोंसले से बहुत दूर आ गया था, शाम भी होने लगी थी और उसे भूक भी बहुत तेज़ हुई लगी थी। तभी उसने देखा की मक्के का खेत उसके ठीक सामने था।
नन्हे पाठकों आज आप सभी के लिए एक नयी दिमागी कसरत ले कर आया हूँ, इसमें एक तरफ जानवरों के चित्र बने हुए हैं और दूसरी तरफ उनकी परछाईं हैं, जो की ऊपर नीचे हो गयी हैं आप सभी को सही परछाईं से उनके चित्र को मिलाना है।
टिंकी, सोनू, मोनू और मिंकी ये चारों बहुत अच्छे दोस्त हैं, ये सभी साथ में सारा काम करते हैं जैसे स्कूल जाना, ट्यूशन जाना, खेलना, पढना इत्यादि।
एक बार मोटू और पतलू 26 जनवरी को रिपब्लिक डे की परेड देखने के लिए कर्त्तव्य पथ पर गए, वहाँ उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें भी लीं फिर जब वो लोग तस्वीरें देखने लगे तो उनको तस्वीरों में कुछ अंतर दिखाई दिए।
एक बार की बात है भारत के एक छोटे से गांव में कृष्णा नाम का एक लड़का रहता था, उसके पिता के पास कई घोड़े थे, कृष्णा को घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक था।
मोटू और पतलू ने मनाया मिन्नी का जन्मदिन, जिसमे मिन्नी के फ्रेंड्स भी आये थे। मिन्नी को बहुत सारे गिफ्ट्स भी मिले, उन सबने बहुत मस्ती की।
(Craft Time) पानी की बोतल से बने लेप्रेचुन बाॅलिंग पिन: हरियाली लाये और इस किस्मतवाली बोलिंग गेम को खेले और खुद रीसाइकल्ड प्लास्टिक बोतल से बनी लेप्रेचुन बोलिंग पिन बनाये।