4 साल की उम्र अपने करियर की शुरुआत करने वाली बिली एलिश ने 18 साल की उम्र में 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हालही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 62वां ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह हुआ। अमेरिका के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि देने के साथ ही ग्रैमी 2020 अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई। इस शो की होस्टिंग 15 बार ग्रैमी जीतने वाली एलिशिया कीज ने की। इसमें सबसे ज्यादा 8 केटेगरी नॉमिनेटेड लिज्जो को ट्रुथ हर्ट्स में बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स समेत 3 अवॉर्ड मिले। By Lotpot 29 Jan 2020 in Stories Positive News New Update हालही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 62वां ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह हुआ। अमेरिका के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि देने के साथ ही ग्रैमी 2020 अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई। इस शो की होस्टिंग 15 बार ग्रैमी जीतने वाली एलिशिया कीज ने की। इसमें सबसे ज्यादा 8 केटेगरी नॉमिनेटेड लिज्जो को ट्रुथ हर्ट्स में बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स समेत 3 अवॉर्ड मिले। वही 18 साल की अमेरिकी गायिका बिली एलिश ने सबसे ज्यादा यानि 5 अवॉर्ड जीते, उन्हें 6 केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। 18 साल की बिली यह अवॉर्ड जीतने वाली इस बार की सबसे युवा कलाकार हैं। बिली ने 4 टॉप केटेगरी- बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, सॉन्ग ऑफ द ईयर, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और एलबम ऑफ द ईयर में अवॉर्ड अपने नाम किए। 18 दिसंबर 2001 को लॉस एंजेलिस में जन्मीं बिली को संगीत और गाने लिखना उनकी मां ने सिखाया। सिर्फ 4 साल की उम्र में बिली ने पहला गाना लिखा था और 8 की उम्र में वह म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं। यह ग्रैमी अवॉर्ड के इतिहास में पहली बार है कि एक युवा गायिका ने 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाया और पांच में अवॉर्ड जीते। #Bacchon Ki Khabren #Daily Kids News #Gadget Kids News #Kids News #Lotpot Kids news #Science News #Tech News for Kids #ताजा ख़बरें #बच्चों की खबरें #बाल समाचार #लोटपोट समाचार #62वां ग्रैमी अवॉर्ड्स #बिली एलिश You May Also like Read the Next Article