अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस में सी.एम.एस. छात्रा का चयन लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की मेधावी छात्रा आयुषी सिंह ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। By Lotpot 13 Oct 2020 in Stories Positive News New Update लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की मेधावी छात्रा आयुषी सिंह ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। (हरि ओम शर्मा) मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ #Bacchon Ki Khabren #Lotpot News #Chief Public Relations Officer #City Montessori School #Kids Hindi News #Lucknow #Mr Hari Om Sharma #गोमती नगर #सिटी मोन्टेसरी स्कूल You May Also like Read the Next Article