/lotpot/media/media_files/WcyWUEaoun4QYSM0TitD.jpg)
नटखट नीटू और शरारती डीगा
E-Comics नटखट नीटू और शरारती डीगा:- एक बार नीटू और रोबो घर के बहार बैठे हुए थे तब तक वहां बन्नी आ गया, नीटू ने बन्नी को देखा तो बन्नी तो रो रहा था और काफी परेशान भी था। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू ने बन्नी ने पुछा की भाई बताओ क्या हो गया क्यों परेशान हो, तो बन्नी ने बताया की गली के मोड़ पर डीगा खड़ा है, और उसके पास ऐसी टॉर्च है जिससे वो ये पता लगा लेता है की चॉक्लेट कहाँ रखी है और फिर वो सारी चॉक्लेट छीन लेता है। (Natkhat Neetu | Comics) बन्नी ने नीटू को बताया की डीगा ने पहले ही उससे उसकी चॉक्लेट छीन ली थी, अब मैंने फिर से चॉक्लेट खरीदी है वो फिर से छीन लेगा बस इसीलिए उधर नहीं जा पा रहा हूँ। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू ने तुरंत बन्नी से कहा की आओ तुम मेरे साथ चलो और ये चॉक्लेट मुझे दे दो, बन्नी ने वैसा की किया और फिर तीनो पहुँच गए डीगा के सामने। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:-
lotpot-latest-issue | natkhat-neetu-comics | E Comics | nttkhtt-niittuu