/lotpot/media/media_files/OqiLl50ZKid01TM3QDPD.jpg)
नीटू की फ्लाइंग मशीन आसमान में हुई खराब
नीटू की फ्लाइंग मशीन आसमान में हुई खराब:- एक दिन नीटू और उसका रोबोट खुद की बनाई हुई फ्लाइंग मशीन को टेस्ट कर रहे थे। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू आसमान में उड़ रहा था और टेडी उसे ज़मीन से कण्ट्रोल कर रहा था, दोनों बहुत मज़े कर रहे थे तभी वहाँ टीटा आ गया और उसने रोबो से पुछा की नीटू कहा है उसका मेरे साथ प्लान था मूवी देखने का, रोबो ने नीटू को बताया की टीटा आया है क्या तुम्हे मूवी देखने जाना था। नीटू रोबो से बोलता है की मुझे जल्दी नीचे उतारो मुझे मूवी देखने जाना है नहीं तो लेट हो जाएगी। तभी रोबो बोलता है की अरे यह मशीन का हैंडल काम क्यों नहीं कर रहा है। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे नीटू के साथ क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें:-
(Natkhat Neetu | Comics)
नीटू के और कारनामे पढ़ें:-
नटखट नीटू और आदमखोर तितली
नीटू का टेडी हुआ आउट ऑफ कण्ट्रोल
लोटपोट कॉमिक्स : नटखट नीटू और झूठा मेसेज
लोटपोट कॉमिक : नटखट नीटू और टीटा को सबक
natkhat-neetu-comics | hindi-natkhat-neetu-comic | best-lotpot-hindi-comics | lotpot-latest-issue | नीटू की फ्लाइंग मशीन आसमान में हुई खराब | nttkhtt-niittuu