/lotpot/media/media_files/DANUwWqUMKNQyNhAZyT7.jpg)
मैजिक रेडियो मास्टर
Sheikh Chilli E-Comics मैजिक रेडियो मास्टर:- एक दिन गामा भागता हुआ जा रहा था और उसके पीछे उसकी मम्मी भाग रहीं थीं। (Sheikh Chilli | Comics) वो बोल रहीं थीं की आज फिर लड़ाई कर ली तूने आज तू घर चल फिर बताती हूँ तुझे, गामा उनसे बचने के लिए एक झाडी में जा के छुप जाता है लेकिन गामा को छुपते हुए बुलबुल ने उसे देख लिया और जाकर झाडी की पत्तियां खाने लगा जिसकी वजह से गामा दिखाई देने लगा और उसकी मम्मी ने उसे देख लिया और उसका कान पकड़ के घर ले गयीं। गामा गुस्से में था उसने जाते जाते बोला की आके बतातु हूँ तुझे बुलबुल। (Sheikh Chilli | Comics) इधर बुलबुल भागता हुआ शेख चिल्ली के पास जाता है और बताता है की किस तरह आज उसकी वजह से गामा को मार पड़ेगी। शेख चिल्ली बुलबुल की बात सुनकर कहता है की बुलबुल को तो हार पहनाना चाहिए, शेख चिल्ली नूरी जिन्न को बोलता है की नूरी बुलबुल के लिए हार लाओ, तो नूरी बोलता है की आका हार तो कई तरीके के होते हैं जैसे फूलों का हार जूतों का हार आप ही बताइये कि कौन सा लाना है। इस पर बुलबुल बोलता है की मुझे तुम्हारा नील मणी वाला हार चाहिए, नूरी ने अपना हार बुलबुल को देते हुआ बोलै की मेरा नील मणी का हार ध्यान से पहनना। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाइए:- (Sheikh Chilli | Comics)
/lotpot/media/media_files/F63s9m7XyKd7Wa9fHW6a.jpg)
/lotpot/media/media_files/k3rdBPbtMLltun73Fl09.jpg)
/lotpot/media/media_files/W1DmsSV81FSORNST4DC3.jpg)
/lotpot/media/media_files/YMbGGTjmx6vetYP9COoe.jpg)
/lotpot/media/media_files/wsXFjerIW5NkB3MZMrtf.jpg)
/lotpot/media/media_files/lv4UZHFyYgF4FZWYehRo.jpg)
/lotpot/media/media_files/VhGeMri6QDYS0qvZuPDi.jpg)
/lotpot/media/media_files/Vm6ngA9Bf3n88guTKnew.jpg)
lotpot-e-comics | sheikh-chilli-new-comics | lottpott-i-konmiks | shekh-cillii | हिंदी ई-कॉमिक्स
