/lotpot/media/media_files/rpL5nC3HYrkHWKFDdNZh.jpg)
शेख चिल्ली और चाँद
Sheikh Chilli E-Comics शेख चिल्ली और चाँद:- एक दिन की बात है खटकू और शेख चिल्ली आपस में बातें कर रहे थे, तभी खटकू शेख चिल्ली के हाथ में कुर्ता देखकर पूछता है कि ये नया कुरता है क्या शेख चिल्ली? शेख चिल्ली खटकू को बताता है की हाँ ये मम्मी ने बनाया है। (Sheikh Chilli | Comics) तभी खटकू तुरंत बोलता है कि लेकिन इसमें तो बटन लगाया ही नहीं है। इसपर शेक चिल्ली बोलता है कि अभी बटन लगवा के आता हूँ मम्मी से, इतना बोलकर शेख चिल्ली अपनी मम्मी के पास चला जाता है और बोलता है की मम्मी इसमें बटन तो लगा दो। शेख चिल्ली की मम्मी कुर्ते में बटन लगाने लगती हैं कि तभी लाइट चली जाती है। शेख चिल्ली बोलता है कि परेशान मत हो मम्मी मैं अभी टॉर्च लेके आता हूँ। (Sheikh Chilli | Comics) शेख चिल्ली टॉर्च लेकर आता है मगर टोर्च ऑन नहीं होती है शेख चिल्ली बोलता है कि लगता है इसकी बैटरी ख़राब हो गयी है। शेख चिल्ली थोड़ा सोच में पड़ जाता है तभी उसको आईडिया आता है और वो नूरी से बोलता है कि नूरी जाओ जाके लाइट लेकर आओ। नूरी तुरंत निकल जाता है लाइट लाने के लिए और थोड़ी देर बाद वापस आता है तो शेख चिल्ली उससे पूछता है कि नूरी लाइट नहीं लाये तुम, तो नूरी शेख चिल्ली को बताता है की आका लाइट पूरे झुनझुन नगर ही नहीं बल्कि टुनटुन नगर में भी नहीं है बस चरों तरफ चाँद की ही रौशनी है। तभी शेख चिल्ली बोलता है कि चलो चाँद को फंदा डाल के यहाँ घर के सामने लाते हैं। इतना सुनते ही नूरी सोचता है कि चलो मैं जल्दी से बोतल में छुप जाता हूँ नहीं तो फंदा डालने के लिए भी मुझसे ही कहेंगे। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें, और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Sheikh Chilli | Comics)
lotpot | lotpot-e-comics | sheikh-chilli-e-comics | hindi-e-comics | sheikh-chilli-ki-comics | lottpott-i-konmiks | shekh-cillii-ii-konmiks | shekh-cillii | hindii-ii-konmiks