क्राफ्ट टाइम : डक्ट टेप से बना बैग बैग बनाने का तरीकाः सबसे पहले अपने ठंडा करने वाले एलिमेंट और बोतल के नाप के मुताबिक टेप की धारिया काटें। फिर 4 से 5 टेप के सेक्शन काटें और उन्हें फोल्ड करे और इन्हे एक साथ ऊपर की तरफ चिपकाएँ। बुनने के लिए आपको पहले वाले नाप के मुताबिक टेप की 4 से 5 धारिया और काटनी पड़ेगीं। By Lotpot 11 May 2020 in Craft's Corner Activities New Update Craft Time : डक्ट टेप से बना बैग बैग सामग्रीः 1 रोल डक्ट टेप (आपके बैग के साइज के मुताबिक आपको डक्ट टेप की जरुरत पड़ेगी) आइसोलेशन फोम कैंची बोतल ठंडा करने वाला एलिमेंट बैग बनाने का तरीकाः सबसे पहले अपने ठंडा करने वाले एलिमेंट और बोतल के नाप के मुताबिक टेप की धारिया काटें। फिर 4 से 5 टेप के सेक्शन काटें और उन्हें फोल्ड करे और इन्हे एक साथ ऊपर की तरफ चिपकाएँ। बुनने के लिए आपको पहले वाले नाप के मुताबिक टेप की 4 से 5 धारिया और काटनी पड़ेगीं। बुनना बहुत आसान है। जिन धारियों को आपने एक साथ चिपकाया है, उन्हें ले और आधी एक पट्टी के बायीं तरफ से और दूजी दायीं तरफ से बुने। फिर पट्टियों को बदले और यह तब तक बुनते रहे जब तक समकोड़ चतुर्भुज न बन जाए। अब आपका नीचे का बेस बन चुका है। अब हम साइड बनानी शुरू करते है। शुरू करने के लिए आपकी जितनी लम्बी बोतल है, उतनी लम्बी पट्टियां काटें। फिर इन्हे सही ढंग से नीचे चिपकायें। आइसोलेटिंग को आसान बनाने के लिए सबसे पहले निचले हिस्से को अलग करें। आइसोलेटिंग फोम ले और अपने निचले भाग के आकर का काट ले और उसे निचले भाग पर चिपका दे। अब 30 सेंटीमीटर की एक पट्टी काटें और इसे साइड वाली एक पट्टी के नीचे चिपकायें। अब साइड को बुनना शुरू करे और ऐसा करने के लिए लम्बी पट्टी को ले। जब लम्बी पट्टी खत्म होने लगे तो आपको एक नई पट्टी लेनी पड़ेगी और दोनों को साथ चिपकना पड़ेगा। अगर बैग आपके अनुसार लम्बा हो गया है तो ऊपरी हिस्से को चिपका दे। आइसोलेटिंग बहुत आसान है। आइसोलेटिंग फोम को ले और उसे बैग की लम्बाई के अनुसार काटे। बैग को अंदर बाहर निकाले और फोम को उसकी जगह पर चिपकायंे। जब आप यह करले तो बैग को सीधा कर दे। ढक्कन बनाने के लिए इंसुलेटिंग फोम ले और उसे चतुर्भुज के आकार में काट ले और इसका नाप बैग के ऊपरी हिस्से जितना होना चाहिए। फोम पर टेप लगाए और बैग के पिछले हिस्से में टेप लगाए ताकि उसे बंद कर सके। यहाँ भी जाएँ : Paper Craft : आओ बनायें तितली का कार्ड Facebook Page #Easy Craft #Kids Craft #Lotpot Craft #Paper Craft #Craft Idea #Craft Sample #क्राफ्ट #पेपर क्राफ्ट #Amazing Craft #Science Craft #Wood Craft You May Also like Read the Next Article