Craft Time : पप्पी कटपुतली कैसे बनाये चलिए आज हम सीखते हैं इसके लिए कुछ सामान की जरुरत होगी वो यहाँ नीचे दिए गए हैं.
सामग्री
2 टाॅयलेट पेपर की ट्यूब
पेंट
पेंट ब्रश
छेद करने वाली मशीन
प्लास्टिक की मुड़ने वाली पाइप
कच्चा धागा
2 आइस क्रीम की स्टिक
डाॅट डाॅट स्टिकर्स
2 गूगली आँखें
गोंद
कैंची
बनाने का तरीका
सबसे पहले टाॅयलेट पेपर की ट्यूब को पेंट कर ले और फिर उसे सूखने दे। एक ट्यूब को आधा काट ले और इसमें से एक हिस्सा सिर होगा और दूसरा कान।
अब कानों को काटे। 6 के आकार को कार्डबोर्ड ट्यूब से काटे और इस सिर के टाॅप पर एक तरफ लगा दे। गत्ते को थोड़ा दबाये जहाँ पर कान लगाए है ताकि कान अच्छे से सिर के साथ चिपक जाये।
आइस क्रीम की दो स्टिक्स को क्राॅस बनाने के जैसे जोड़े और अलग रख दे।
गत्ते से बने शरीर के नीचे दो छेद करे ताकि टाँगे बन सके। इस छेद से दो 6 इंच के धागे पिरोये। फिर प्लास्टिक की पाइप को मोड़कर पैर बनाये और उसे धागे के छोर पर बाँध दे।
ट्यूब की दूसरी साइड पर शरीर के आखिर हिस्से में छेद करे और उसमे से 24 इंच लम्बा धागा निकालंे जो सिर से भी निकले और उसे पोप्सिक्ले स्टिक के क्राॅस के साथ बांध दे।
पाइप को काटकर पंच बनाये और डाॅट रिटकर्स चिपका दे और गूगली आँखे भी लगा दे।