/lotpot/media/post_banners/EtoWmS9MJ0jyoeF22RjG.jpg)
Craft Time : जीओड (Geode) छोटा पत्थर होता है जिसमे क्रिस्टल और मिनरल लगा होता है। यह अवसादन से बनते है, एक तरीका जिसमे कण पानी में डालने से लटकते है और फिर इकट्ठे हो जाते है। यहाँ पर एप्सोम कण होता है पानी साल्वेंट। नमक के कण आपस में इकट्ठे हो जाते है क्यूंकि पानी भांप बनने से सूख जाता है और क्रिस्टल बनाता है।
सामग्रीः
अंडे
अण्डों की डाई
गोंड
एप्सोम नमक
खाने का रंग
टूथपिक
ये है बनाने का तरीका
अंडे को नीचे से तोड़े और ध्यान से उसे खोलकर अंदर का हिस्सा एक कटोरे में खाली कर ले। इसी तरह बाकि अंडो के साथ करे। (अंडे की जर्दी को संभाल ले, यह बाद में आपके खाने के काम आएगी।)
अब अंडो के छिलको को गर्म पानी से धो ले। अंगूठे से हलके से अंदर साफ करे और मेम्ब्रेन को साफ करे। छिलको को तौलिये पर सूखने के लिए डाल दे।।
अब इन छिलकों को कार्टन के अंदर डाले।अंदरूनी हिस्से को अंदर से गोंद की पतली परत से ब्रश कर ले और इस पर एप्सोम नमक छिड़के, यह क्रिस्टल बनाने शुरू कर देगा और अब इसे कुछ घंटों तक पूरी तरह सूखने दे।
एक कप पानी गर्म करे और उसे आग से नीचे उतार ले। इसमें आधा कप एप्सोम नमक डाले और तब तक हिलाये जब तक यह पिघल न जाये। जब नमक पिघल जाए तो आपका सैचुरेटेड सलूशन तैयार है, यह गाड़ा होना चाहिए।
अब एक चम्मच की मदद से इस सलूशन को अंडो के छिलके के अंदर डाले और ऊपर तक भरे। हर अंडे में खाने का रंग डाले और आराम से टूथपिक की मदद से हिलाये। इन्हे किसी सुरक्षित जगह पर सामान्य तापमान में रख दे।
अपने अण्डों को रोजाना देखे। अगर आपको नीचे जम रही कोई पतली परत दिखाई दे तो उसे टूथपिक से तोड़ दे और पानी को सूखने दे। कुछ दिनों बाद जब पानी सूख जायेगा तो आपको रंगीन जीओड मिलेंगी।
और ये भी देखें : Craft Time : मधुमक्खी कार्नर बुकमार्क कैसे बनायें