/lotpot/media/post_banners/cytum4UyMLkmEsarX2eY.jpg)
इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना सामग्रीः
काॅटन का कपड़ा
कैंची
अलग अलग बटन
बच्चों का खेलने वाला अंडा
भरने के लिए रुई
टॉफी के रेपर
सिलने वाली मशीन या फिर सुई धागा
/lotpot/media/post_attachments/iRRruX4yMOCwPEyFvavJ.jpg)
इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना बनाने का तरीकाः
इस कपड़े को फोल्ड करके इसकी 8 किरणे काट ले और फिर एक त्रिकोड़ आकर काटे
फिर 20 सेंटीमीटर के डायमीटर वाले दो गोले काटे।
हर किरण को आधा मोड़े और सीधी तरफ से सिले।
इसके बाद सीधी साइड पैंसिल की मदद से बाहर निकाले।
किरणों को प्रेस करे और उसके अंदर कुछ टाॅफी की पनिया डाले।
गोले के सीधी साइड पर एक एक करके किरणों को सीए।
अब दूसरे गोले को ऊपर रखे और किनारों से सिलाई करे।
अब सीधी तरफ को बाहर निकाले और सभी किरणे बाहर होनी चाहिए।
अब पीले अंडे को भरे और सूरज के अंदर बटन लगाए ।
इसके अंदर रुई भरे और खुले हुए हिस्से पर सिलाई कर दे।
