क्राफ्ट टाइम : बच्चों के खेलने के लिए इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना

इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना बनाने का तरीकाः इस कपड़े को फोल्ड करके इसकी 8 किरणे काट ले और फिर एक त्रिकोड़ आकर काटे फिर 20 सेंटीमीटर के डायमीटर वाले दो गोले काटे। हर किरण को आधा मोड़े और सीधी तरफ से सिले। इसके बाद सीधी साइड पैंसिल की मदद से बाहर निकाले। किरणों को प्रेस करे और उसके अंदर कुछ टाॅफी की पनिया डाले।

New Update
Craft Time: Rainbow Sun Toy for Kids to Play

इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना सामग्रीः

काॅटन का कपड़ा

कैंची

अलग अलग बटन

बच्चों का खेलने वाला अंडा

भरने के लिए रुई

टॉफी के रेपर

सिलने वाली मशीन या फिर सुई धागा

Craft Time: Rainbow Sun Toy for Kids to Play

इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना बनाने का तरीकाः

इस कपड़े को फोल्ड करके इसकी 8 किरणे काट ले और फिर एक त्रिकोड़ आकर काटे

फिर 20 सेंटीमीटर के डायमीटर वाले दो गोले काटे।

हर किरण को आधा मोड़े और सीधी तरफ से सिले।

इसके बाद सीधी साइड पैंसिल की मदद से बाहर निकाले।

किरणों को प्रेस करे और उसके अंदर कुछ टाॅफी की पनिया डाले।

गोले के सीधी साइड पर एक एक करके किरणों को सीए।

अब दूसरे गोले को ऊपर रखे और किनारों से सिलाई करे।

अब सीधी तरफ को बाहर निकाले और सभी किरणे बाहर होनी चाहिए।

अब पीले अंडे को भरे और सूरज के अंदर बटन लगाए ।

इसके अंदर रुई भरे और खुले हुए हिस्से पर सिलाई कर दे।

यहाँ भी जाएँ : नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट

Facebook Page