क्राफ्ट टाइम : बच्चों के खेलने के लिए इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना बनाने का तरीकाः इस कपड़े को फोल्ड करके इसकी 8 किरणे काट ले और फिर एक त्रिकोड़ आकर काटे फिर 20 सेंटीमीटर के डायमीटर वाले दो गोले काटे। हर किरण को आधा मोड़े और सीधी तरफ से सिले। इसके बाद सीधी साइड पैंसिल की मदद से बाहर निकाले। किरणों को प्रेस करे और उसके अंदर कुछ टाॅफी की पनिया डाले। By Lotpot 11 May 2020 in Craft's Corner Activities New Update इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना सामग्रीः काॅटन का कपड़ा कैंची अलग अलग बटन बच्चों का खेलने वाला अंडा भरने के लिए रुई टॉफी के रेपर सिलने वाली मशीन या फिर सुई धागा इंद्रधनुषी सूर्य खिलौना बनाने का तरीकाः इस कपड़े को फोल्ड करके इसकी 8 किरणे काट ले और फिर एक त्रिकोड़ आकर काटे फिर 20 सेंटीमीटर के डायमीटर वाले दो गोले काटे। हर किरण को आधा मोड़े और सीधी तरफ से सिले। इसके बाद सीधी साइड पैंसिल की मदद से बाहर निकाले। किरणों को प्रेस करे और उसके अंदर कुछ टाॅफी की पनिया डाले। गोले के सीधी साइड पर एक एक करके किरणों को सीए। अब दूसरे गोले को ऊपर रखे और किनारों से सिलाई करे। अब सीधी तरफ को बाहर निकाले और सभी किरणे बाहर होनी चाहिए। अब पीले अंडे को भरे और सूरज के अंदर बटन लगाए । इसके अंदर रुई भरे और खुले हुए हिस्से पर सिलाई कर दे। यहाँ भी जाएँ : नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट Facebook Page #Wood Craft #Science Craft #Paper Craft #Lotpot Craft #Indradhanush Craft #Kids Craft #Easy Craft #Amazing Craft #पेपर क्राफ्ट #क्राफ्ट #Craft Sample #Craft Idea You May Also like Read the Next Article