क्राफ्ट: लकड़ी का ब्रेसलेट कैसे बनाएँ

Craft : ब्रेसलेट पहनना भी आजकल का फैशन बन चुका है। इसलिए हम बच्चों के लिए एक खास क्राफ्ट लायें हैं, जिसे वो बड़ी आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की है, हो जाएँ शुरू इसे बनाने के लिए।

New Update
craft-लकड़ी-का-ब्रेसलेट-lotpot-hindi-website

Craft : ब्रेसलेट पहनना भी आजकल का फैशन बन चुका है। इसलिए हम बच्चों के लिए एक खास क्राफ्ट लायें हैं, जिसे वो बड़ी आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की है, हो जाएँ शुरू इसे बनाने के लिए।

आवश्यक सामग्रीः

1. बड़ी आइस क्रीम की कुछ लकड़ियां
2. छोटा कप
3. रबर बंद
4. सजावट का सामान

बनाने का तरीकाः

1. एक बर्तन में पानी गर्म करें।

craft-लकड़ी-का-ब्रेसलेट-lotpot-hindi-website
2. उसमे बड़ी आइस क्रीम की लकड़ियां डालें और उन्हें 15 मिनट तक पानी में डूबे रहने दे।

craft-लकड़ी-का-ब्रेसलेट-lotpot-hindi-website
3. फिर एक-एक करके लकड़ियों को निकालें और उन्हें हल्के से मरोड़े और गिलास के अंदर लगाएं। आप इसे कप के बाहर भी लगा सकते हैं और उसे इलास्टिक बैंड से बाँध सकते हैं। इसे 24 घंटे तक सूखने दें।

craft-लकड़ी-का-ब्रेसलेट-lotpot-hindi-website
4. अब अपने ब्रेसलेट को मन मुताबिक सजाएं।

craft-लकड़ी-का-ब्रेसलेट-lotpot-hindi-website

Craft : पतंग वाला सन कैचर