जानिए व्हात्सप्प पर किन गलतियों को करने से भुगतनी पड़ सकती है जेल की सजा!!

Lotpot Newsline: जैसा की हम सभी जानते है, आज के समय में बच्चे, बड़े, बूढ़े, आम जनता, अभिनेता, राजनेता हर कोई Whatsaap का इस्तेमाल करता ही है। इसका इस्तमाल कॉलिंग, मैसेज, इमेजेज, वीडियोज, ऑडियोज के लिए ही किया जाता हैं। हालाँकि इन सुविधाओं का गलत उपयोग करने से हमें जेल भी हो सकती हैं। जैसे कि दिनों WhatsApp पर Fake न्यूज काफी बढ़ने लगी है। जिसके चलते यूजर्स भी काफी परेशान हैं।

New Update
Cyber Crime Whatsapp Hindi News

Lotpot Newsline: जैसा कि हम सभी जानते है, आज के समय में बच्चे, बड़े, बूढ़े, आम जनता, अभिनेता, राजनेता हर कोई Whatsaap का इस्तेमाल करता ही है। इसका इस्तमाल कॉलिंग, मैसेज, इमेजेज, वीडियोज, ऑडियोज के लिए ही किया जाता हैं। हालाँकि इन सुविधाओं का गलत उपयोग करने से हमें जेल भी हो सकती हैं। जैसे कि दिनों WhatsApp पर Fake न्यूज काफी बढ़ने लगी है। जिसके चलते यूजर्स भी काफी परेशान हैं।

देखा जाए तो एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के जरिए यूजर्स की चैटिंग जानकारी काफी हद तक सुरक्षित रहती है। यही कारण है कि Fake न्यूज कहां से आ रही है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती है। हालाँकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि ऐसा करने वालो का पता लगाया नहीं जा सकता, अधिक छानबीन के जरिये अपराधी पकड़े पकडे भी जाते हैं और सख्त कारवाही भी की जाती है।

Cyber Crime Whatsapp Hindi News

इस तरह के अपराधों को साइबर क्राइम (Cyber Crime) कहा जाता हैं, WhatsApp पर इस तरह की चीज़ें करने से आपको भुगतनी पड़ सकती हैं जेल की सजा, साथ ही देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

ऐसा करने से हमेशा बचें 

1. WhatsApp ग्रुप में अगर आप किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियां करते हुए पाए जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है।

2. WhatsApp पर किसी भी व्यक्ति या ग्रुप पर फोटोशॉप से छेड़खानी की गई फोटोज शेयर करना भी आपको भारी पड़ सकता है।

3. WhatsApp पर किसी भी धर्म या पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने के लिए नफरत फैलाने वाले संदेश, आपको गिरफ्तार करवा सकते हैं।

4. WhatsApp पर लोगों के बीच हिंसा भड़काने के लिए संवेदनशील विषयों पर फर्जी न्यूज या मल्टीमीडिया फाइल्स शेयर करना आपको परेशानी में डाल सकता है।

5. नागरिकों को ड्रग्स या अन्य प्रतिबंधित चीजों को बेचने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करना भी आपको गिरफ्तार करवा सकता है।

6. WhatsApp पर किसी भी तरह की अवैध फिल्म या गलत वीडियो क्लिप्स या तस्वीरें भेजने पर, पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है।

7. किसी और के नाम से WhatsApp अकाउंट बनाना और उसे ऑपरेट करना भी आपको गिरफ्तार करा सकता है।

8. अगर कोई महिला WhatsApp पर किसी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करती है तो उसे हिरासत में लिया जा सकता है।

9. किसी भी व्यक्ति का WhatsApp हैक करना भी, आपको जेल की सजा दिला सकता हैं।