क्या आप जानते हैं कि अक्सर खाना खाने के बाद नींद क्यों आती है ? खाना खाने के बाद अकसर नींद आने लगती है और ऐसा हमारे शरीर में खून का दबाव कम हो जाने के कारण होता है। आपको शायद मजाक लगे लेकिन सच ये है कि सैमसंग कभी सब्जी,नूडल्स और मछलीभी बेचा करती थी। By Lotpot 20 Nov 2021 in Stories Interesting Facts New Update खाना खाने के बाद अकसर नींद आने लगती है और ऐसा हमारे शरीर में खून का दबाव कम हो जाने के कारण होता है। आपको शायद मजाक लगे लेकिन सच ये है कि सैमसंग कभी सब्जी,नूडल्स और मछलीभी बेचा करती थी। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे बिना किसी सुरक्षा केे ही साईकिल पर घूमते है। नवजान शिशु अपने जन्म के कुछ हफ्तों तक सिर्फ Black & White देख सकते हैं, कुछ हफ्तों बाद उनको सबसे पहला रंग जो दिखता है वो है लाल रंग। व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है,लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है। मंगलग्रह पर सूर्यास्त का रंग नीला होता है। कोई भी होटल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों न हो,आपको फ्री में पानी पीने और वाशरूम का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकता है, भारतीय सरिउस अधिनियम 1887 के तहत। किसी भी पानी की बोतल पर लिखी मगचंपतल कंजम पानी के खराब होने की नहीं बल्कि उस बोतल के खराब होने की होती है। #Lotpot #Rochak Baatein #Intresting Facts You May Also like Read the Next Article