अर्थ डे स्पेशल : धरती बचाओ, हरियाली बढ़ाओ धरती के वातावरण और पर्यावरण के बारे में गंभीरता से सोचने का समय आ गया है। कोई भी अगर अपने आसपास की चीजों को देखता है तो उसे देखना चाहिए कि हमें अपना प्रबंधन सुधारना चाहिए और दुनिया के साधनों का इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए। साथ ही हमें दूसरे जीवित प्राणियों के बारे में भी सोचना चाहिए जो हमारे साथ रह रहे हैं। By Lotpot 23 Mar 2020 in Stories Interesting Facts New Update Earth Day Special : धरती बचाओ, हरियाली बढ़ाओ: धरती के वातावरण और पर्यावरण के बारे में गंभीरता से सोचने का समय आ गया है। कोई भी अगर अपने आसपास की चीजों को देखता है तो उसे देखना चाहिए कि हमें अपना प्रबंधन सुधारना चाहिए और दुनिया के साधनों का इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए। साथ ही हमें दूसरे जीवित प्राणियों के बारे में भी सोचना चाहिए जो हमारे साथ रह रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के असर के बावजूद हम जो अपनी धरती के साथ कर रहे हैं, उसे सुधारना होगा। जब किसी जगह पर पहुंचने के लिए लोग पैदल या साइकिल पर जा सकते है, उसके बावजूद वह गाड़ी का इस्तेमाल करते है। हम अपनी आने वाली पीढ़ी से उम्मीद करते है की वह धरती का ख्याल हर रोज के अपने कपड़ों की तरह करेंगे और अर्थ डे का असली मतलब साबित करेंगे। अर्थ डे का मकसद पूरी दुनिया में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत करना है। इस अर्थ डे से आप अपनी जिन्दगी की नई शुरुआत कीजिये। कम बिजली खर्च करें, गाड़ी कम चलायें और चीजों को बर्बाद न करें। हर दिन इस प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा बार कीजिये। बदलाव लाईये और यह बदलाव आपके जीने का नया तरीका होगा। आने वाली पीढ़ी इसी आज के बदलाव पर निर्भर है, तो पूरे साल पृथ्वी से दोस्ती करके और उसकी देखरेख करके अर्थ डे को मनाये। इस सन्देश को अपने दोस्तों और परिवार वालों तक ज्यादा से ज्यादा फैलायें। अर्थ डे रोज होना चाहिए। इस सन्देश को दिल से लोगों तक पहुंचाकर आप हम पर और अपनी रहने वाली धरती पर उपकार कर रहे है। और ये भी पढ़ें : बच्चों के लिए बाॅक्सिंग के 10 मजेदार रोचक तथ्य Like our Facebook Page : Lotpot #Interesting Facts #Rochak Baatein #Gk #AcchiBaatein #Amazing #Hindi Knowledge #History #IndiaFacts #LotpotFact #LotpotGyan #LotpotWiki #लोटपोट की दुनिया #Earth Day Date #Earth Day Facts You May Also like Read the Next Article