इंग्लिश के वह शब्द जो बोलने में एक जैसे लेकिन अर्थ बिलकुलअलग Learning : हम सभी शुरू से ही बच्चों पर इंग्लिश सिखने वा इंग्लिश में बात करने पर जोर देते हैं. इंग्लिश सिखाना और उनके मीनिंग को समझना दोनों ही सबसे महत्वपूर्ण बाते हैं. इंग्लिश में कई ऐसे वर्ड्स है जो सुनने और बोलने में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं. ऐसा लगता है दोनों जुड़वा हो. लेकिन जब उनका मिनिंग देखा जाए तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क होता. दरअसल ऐसा वर्ड्स को अंग्रजी में होमोफ़ोन (Homophone) कहते हैं. इसमें शब्दों का उच्चारण एक होता है लेकिन उनका मतलब बिल्कुल अलग होता है. By Lotpot 18 Feb 2020 | Updated On 18 Feb 2020 05:14 IST in Stories Interesting Facts New Update Learning : हम सभी शुरू से ही बच्चों पर इंग्लिश सिखने वा इंग्लिश में बात करने पर जोर देते हैं. इंग्लिश सिखाना और उनके मीनिंग को समझना दोनों ही सबसे महत्वपूर्ण बाते हैं. इंग्लिश में कई ऐसे वर्ड्स है जो सुनने और बोलने में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं. ऐसा लगता है दोनों जुड़वा हो. लेकिन जब उनका मिनिंग देखा जाए तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क होता. दरअसल ऐसा वर्ड्स को अंग्रजी में होमोफ़ोन (Homophone) कहते हैं. इसमें शब्दों का उच्चारण एक होता है लेकिन उनका मतलब बिल्कुल अलग होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं. वर्ड 1 Bald-गंजा Bawled- चीखना सबसे पहला वर्ड है, bald और bawled दोनों बोलने में सेम हैं लेकिन अगर मिनिंग देखेंगे तो Bald का मतलब होता है गंजा यानी जिसके सर पर बाल न हो और Bawled का मतलब होता है जोर-जोर से रोना. वर्ड 2 Band- बैंड, म्यूजिक बैंड Banned- प्रतिबंधित इसमें Band का मतलब म्यूजिक बैंड से हैं और Banned का मतलब है (prohibited) यानी जिसपर रोक लगी हो. वर्ड 3 Fair- मेला, गोरा, निष्पक्ष Fare- किराया जब आप कुछ किसी के मन का नहीं करते हैं तो वह कहता है (This is not fair), इसका मतलब होता है कि ये सही नहीं है. लेकिन इसके इसी से मिलते जुलते शब्द Fare का मतलब होता है किराया. वर्ड 4 Not- नहीं Knot- बंधन, गाँठ Not का मतलब होता है नहीं. वहीं Knot का मतलब होता है बंधन या फिर गांठ. वर्ड 5 Weather- मौसम Whether- यदि, चाहे अब जिस वर्ड के बारे में बात करने जा रहा हूं इस वर्ड को इस्तेमाल करते समय हम मेल में सबसे ज्यादा गलतियां करते हैं. वो है वेदर (Weather) का मतलब होता है मौसम और (Whether) का मतलब होता है यदि, चाहे. वर्ड 6 Hair- बाल, केश Hare- खरगोश Hair जिसका मतलब होता है बाल, वहीं Hare का मतलब होता है खरगोश. दोनों का बोलने का तरीका एक ही जैसा है लेकिन मतलब बिल्कुल अलग. फ़िलहाल यह कुछ ही टर्म्स हैं इनके अलावा और भी कई टर्म्स असी हैं जिनकी प्रनन्सीएशन बिलकुल सेम होती हैं. और मतलब एक दुसरे से बिलकुल जुदा #Lotpot Education #Easy learn English #English kaise Seekhen #Kids English Learning Tips #Learning English #Words Confusion You May Also like Read the Next Article