/lotpot/media/post_banners/2faXwpuDH5aFJSkZM6KY.jpg)
रोमांचक तथ्य : बच्चों में बड़ो के मुताबिक हड्डिया ज्यादा होती है
जन्म के समय बच्चे की 300 हड्डिया होती है, जिनमे से कई नरम हड्डी होती है। यह लचीलापन उन्हें जन्म के रस्ते से बाहर आने में मदद करता है। बड़े होते होते कई हड्डिया खत्म हो जाती है और बड़े होने पर मनुष्य के कंकाल में औसतन 206 हड्डिया होती है।
गर्मियों में आइफल टावर 15 सेंटीमीटर लम्बा होता है
लम्बे ढांचे फैलने वाले जाॅइंट से बनाये जाते है जो उन्हें बढ़ने और घटने में बिना किसी नुकसान के मदद करते है। जब वस्तु गर्म होती है तो उसके कण ज्यादा हिलते है और वह बड़ा फैलाव लेता है जिसमें थर्मल एक्सपेंशन कहते है। वही तापमान गिरने पर यह सिकुड़ जाता है। उदाहरण के तौर पर थर्मामीटर के अंदर मरकरी का लेवल तापमान बदलने से बढ़ता घटता रहता है। यह इफेक्ट ज्यादातर गैस में होता है लेकिन कई तरल और साॅलिड जैसे आयरन में भी यह होता है।
अमेजन रेनफॉरेस्ट से पृथ्वी की आर्द्र ऑक्सिजन बनती है
हमारा पर्यावरण 78 नाइट्रोजन, 21 ऑक्सिजन (Oxygen) और कई छोटी छोटी गैसों से बना हुआ है। धरती पर लगभग हर जीव को जीने के लिए ऑक्सिजन चाहिए होती है।शुक्र है की पेड़ हमारे ग्रह के ऑक्सिजन लेवल को फोटोसिंथेसिस के जरिया बनाये रखते है। इस प्रोसेस में कार्बन डाइऑक्साइड और पानी ऊर्जा में तब्दील होते है और ऑक्सिजनछोड़ते है। 5.5 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर में फैला अमेजन रेनफाॅरेस्ट पृथ्वी को सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है क्योंकि यह कार्बन डाइऑक्साइड को भरी मात्रा में खपाता है।
कुछ धातु इतने प्रतिक्रियात्मक होते है की वह पानी के साथ मिलने पर भी फट जाते है
पोटैशियम, सोडियम, लिथियम, रूबिडीयाम और सीजियम ऐसे धातु है, जो बहुत प्रतिक्रियात्मक होते है और जब हवा में मिलते है तो आॅक्सीडाइज हो जाते है। अगर इन्हे पानी में गिरा दिया जाये तो यह फट भी जाते है। हर धातु की पूरी बाहरी इलेक्ट्रान शैल होनी चाहिए। इसे पाने के लिए धातुओं को इलेक्ट्रान निकालने पड़ते है।
चम्मच न्यूट्राॅन तारे का वजन 6 बिलियन टन होगा
न्यूट्राॅन तारा उस बड़े तारे का अवशेष हैं जिसमें ईंधन खत्म हो चुका है। मरता हुआ तारा सुपरनोवा के रूप में फटा वही उसका तत्व ग्रेविटी से टूट गया और उसने एक न्यूट्राॅन तारे का रूप ले लिया। खगोलज्ञ ने सोलर मास में इन तारों और आकाशगंगा का वजन इस तरह से तय किया हैं कि एक सोलर मास की बराबरी सूरज के वजन जितनी है ‘2 गुणा 1030 किलोध्4 .4 गुणा 1030 पौंड)।एक न्यूट्राॅन तारे का वजन तीन सोलर मास के बराबर होता है जो भरकर एक गोला बनता हैं जिसका रेडियस तकरीबन दस किलोमीटर यानी 6.2 मील होता है।
हर साल अलास्का के 7.5 सेंटीमीटर करीब घूमता है हवाई
पृथ्वी की ऊपरी तह बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है जिन्हे टेकटोनिक प्लेट कहते है। पृथ्वी के ऊपरी हिस्से में करेंट के कारण यह प्लेट हिलती रहती है। गर्म चट्टानें ठन्डे होने और डूबने से पहले गोल कन्वेक्शन करंट को पैदा करती है जो बड़ी कन्वेयर बेल्ट की तरह काम करती है और खुद के ऊपर से हल्के हल्के टेकटोनिक प्लेट को हटाती है। हवाई पैसिफिक प्लेट के बीच में होती है जो उत्तर पश्चिम को उत्तर अमेरिकन प्लेट की तरफ सरकती है और फिर अलास्का आती है। यह प्लेट खिसकने की स्पीड हमारी ऊँगली के नाखून के उगने जितनी होती है।