/lotpot/media/media_files/qZJsVsGBs9zoWp4xumEP.jpg)
अंतर ढूंढिए
Games/Puzzles अंतर ढूंढिए:- दिवाली का दिन था बिट्टू और मुन्नी दोनों बहुत ही खुश थे, और थोड़े उतावले भी। (Find the Differences) दोनों को घर में पूजा ख़तम होने का इंतज़ार था, क्यूंकि पूजा ख़तम होने के बाद ही बिट्टू अपने पटाखे जला सकता था और मुन्नी इसलिए परेशान थी क्यूंकि उसको पूजा के बाद पूरे घर में दिए लगाने थे और मुन्नी को जलते दीयों की कतार बहुत पसंद थी। दोनों का मन पूजा में लग नहीं रहा था, दोनों अपने अपने पसंद की चीज़ों को करने के लिए परेशान थे। (Find the Differences) थोड़ी देर में पूजा ख़तम हो गई और दोनों को ऐसा लगा की जैसे अब वे आज़ाद हैं और दोनों भागते हुए चल दिए अपने पसंदीदा काम पे। जब बिट्टू पटाखे जला रहा था और मुन्नी दिए लगा रही थी तब उनके मम्मी पापा ने उन दोनों की कुछ तस्वीरें ले लीं, मगर जब वे बाद में उन तस्वीरों को देख रहे थे तो उन लोगों को एक ही चित्र में कई सारे अंतर नज़र आने लगे। (Find the Differences)
तो नन्हे मित्रों क्या आप बिट्टू और मुन्नी की फोटो में सारे अंतर ढूंढ सकते हैं? (Find the Differences)
lotpot-e-comics | gamespuzzles | brain-games-for-kids | kids puzzles | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | antr-ddhuunddho | bccon-kii-dimaagii-ksrt | dimaagii-ksrt