/lotpot/media/media_files/yQ5wyObGmK0QqYDVMM3s.jpg)
अंतर ढूंढिए
Games/Puzzles अंतर ढूंढिए:- फुरफुरी नगरी में एक मकान था जो बहुत दिनों से खाली पड़ा हुआ था, उस मकान से काफी अजीब अजीब आवाजें आती थीं। कोई भी उस मकान के अंदर जाने को तैयार नहीं होता था, सबसे ज्यादा दिक्कत उनको होती थी जिनका घर उस घर के आस पास था। (Find the Differences) उस खाली घर के पीछे ही मोटू पतलू का घर भी था वे दोनों भी कई दिनों से सोच रहे थे कि कोई आ जाये तो उस घर की आवाज़ें बंद हो जाएँ। लेकिन एक दिन मोटू और पतलू ने निश्चय किया कि आज तो पता लगा कर ही रहेंगे की अखिर ये आवाज़ें इस घर में से आती कैसे हैं। (Find the Differences) बस फिर क्या था मोटू और पतलू दोनों लग गए अपने साधनों को जुटाने में, सबसे पहले फ़ोन लिया गया फिर एक सेल्फी स्टिक उसके बाद भी जब वह सेल्फी स्टिक छोटी पड़ गयी तब उस सेल्फी स्टिक को एक डंडे में बाँधा गया। जिससे कि वो लोग उस घर की खिड़की तक पहुँच जाएँ और वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोज ले सकें। जब सारी तैयारी हो गयी तब मोटू पतलू दोनों आवाज़ आने का इंतेज़ार करने लगे जैसे ही आवाज़ें आने लगीं उन दोनों ने अपना मोबाइल खिड़की पे सेट कर दिया और अंदर की बहुत सारी फोटोज़ ले लीं। जब उन लोगों ने उन फोटोज को देखा तब उन्हें समझ में आया कि ये आवाज़े बिल्लियों की थीं जिन्होंने उस घर में डेरा जमा लिया था। अभी दोनों फोटोज़ देख ही रहे थे की उन्हें एक ही फोटो में कुछ अंतर नज़र आने लगे। (Find the Differences)
तो क्या आप लोग इस चित्र में सभी अंतर ढूंढ सकते हैं? (Find the Differences)
lotpot-e-comics | kids-games-and-puzzles | kids-games | kids-brain-games | लोटपोट | lottpott-i-konmiks