आरबीआई द्वारा जारी 'राजू और चालीस चोर' बुक पढ़कर आप कैसे बच सकते है साइबर क्राइम से

New Update
How can you avoid cybercrime by reading the book 'Raju Aur Chalis Chor' released by RBI

दिन पर दिन बढ़ते साइबर बैंकिंग अपराधों को रोकने और बैंक ग्राहकों को इन धोखेबाज़ो से बचाने के लिए आरबीआई ने 'राजू और चालीस चोरों' नामक बुकलेट जारी किया है जिसमें है बैंकिंग धोखाधड़ी के प्रति सावधान रहने के लिए चालीस कहानियां है। यह बुकलेट खास उन लोगों के लिए लाभदायक है जो डिजीटल फाइनैन्शियल लेन देन क्षेत्र में नए है और अभी तक डिजीटल ट्रांजैक्शन सीखे नहीं है।

यह बुकलेट' राजू एंड द फोर्टी थीव्स' गोवा और महाराष्ट्र के लिए आरबीआई लोकपाल द्वारा तैयार किया गया था। बचपन में हम सबने अली बाबा और चालीस चोर की कहानी पढ़ी होगी, जिसमें चालीस चोर अपने लूट के माल को एक गुफा में छिपा देते हैं। वो तो खैर कहानी थी लेकिन आज के लुटेरे तो घर बैठे बैठे आपको बेवकूफ़ बनाकर आपके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये आसानी से लूट लेते है, कभी आपको ये लुटेरे कोई लिंक भेजकर फंसाने की कोशिश करते है तो कभी आपको कोई मेसेज भेजकर आपसे ओटीपी पूछकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

ऐसे चोर, लुटेरों से आपको सावधान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल ने सचित्र कॉमिक्स के रूप में एक बुकलेट जारी किया है जिसमें एक कॉमन कैरेक्टर राजू (कभी किसान, कभी एक हैप्पी इंसान, कभी सीनियर सिटिजन) दिखाया गया है, और चालीस चोरों की कहानी के रूप में यह बताया गया है कि कैसे यह मक्कार चालाक साइबर चोर, चालीस तरह के हथकंडे अपना कर आपके बैंक अकाउंट से सारा रुपया लूट सकते है। ये बुकलेट अलग अलग आयु, शिक्षा स्तरों और पृष्ठभूमि के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत पिछले वर्ष इन फाइनैंशियल फ्रॉडरी के कई हथकंडों पर एक पुस्तिका 'बी अवेअर' प्रकाशित की गई थी। अब इसके एक्सटेंशन बुक के रूप में 'राजू एंड द फोर्टी थीव्स' (राजू और चालीस चोर) के नाम से एक बुकलेट लॉन्च किया गया है। इसमें 'आर बी आई ' के जानकारी में आने वाली चालीस धोखाधड़ी और सायबर लूट की घटनाओं का ब्यौरा है। ये बुकलेट कोविड-19 महामारी के दौरान तैयार किया गया था।

यहाँ दी जा रही है उन चालीस फ्रॉड तरीकों में से कुछ गंभीर साइबर क्राइम के लिस्ट

1. फिशिंग लिंक,
2. क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस में छूट का ऑफर,
3. एटीएम कार्ड स्कीमिंग धोखाधड़ी
4. स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स और रिमोट के जरिये ठगी
5. सिम क्लोनिंग
6. क्यूआर कोड स्कैन ठगी
7. डाटा केबल से डाटा चोरी करना (जूस जैकिंग)
8. लॉटरी धोखाधड़ी
9. ऑनलाइन जॉब ऑफर स्कैम
10. COVID-19 नकली ऑनलाइन परीक्षण , टीकाकरण
11. ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी
12. सार्वजनिक वाई-फाई धोखाधड़ी
13. मैसेज ऐप बैंकिंग फ्रॉड
14. मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाला
15. फर्जी लोन ऑफर
16. क्रेडिट कार्ड सीमा उन्नयन
17. .दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्ड क्लोनिंग
18. पेमेंट स्पूफिंग एप्लीकेशन
19. नकली विज्ञापन स्कैम
20. कैशबैक ऑफर स्कैम
21. चैरिटी और छूट ऑफर की ठगी
22. आधर कार्ड अपडेट ऑफर स्कैम
23. सट्टेबाज़ी से लाभ का झांसा
24. वर्क फ्रॉम होम लालच
25. झूठा लोन ऑफर
26. क्रेडिट कार्ड सक्रिय करने के ऑफर

इस तरह के और भी ढेर सारी धोखाधड़ी से सावधानी रखने की अलर्ट जारी किया गया है, आरबीआई द्वारा जारी इस बुकलेट में जो आम इंसान को साइबर बैंक धोखाधड़ी से सावधान रहने की प्रेरणा देती है।

★सुलेना मजुमदार अरोरा★