रोचक बातें: IPL के रोचक तथ्य जो आपको पता होने चाहिए आईपीएल (IPL) के इतने सारे तथ्य है जो शायद क्रिकेट के प्रशंसकों को भी पता नहीं होंगे। हम आपको उनमें से कुछ तथ्य बताते है। मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते और खेले है। उन्होंने आईपीएल में 2013, 2015और 2017 में जीत हासिल की लेकिन चैन्नई सुपर किंग्स की सबसे ज्यादा जीतने का प्रतिशत है क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस से कम मैच खेले है। By Lotpot 11 Mar 2020 in Stories Interesting Facts New Update आईपीएल (IPL) के इतने सारे तथ्य है जो शायद क्रिकेट के प्रशंसकों को भी पता नहीं होंगे। हम आपको उनमें से कुछ तथ्य बताते है। मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते और खेले है। उन्होंने आईपीएल में 2013, 2015और 2017 में जीत हासिल की लेकिन चैन्नई सुपर किंग्स की सबसे ज्यादा जीतने का प्रतिशत है क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस से कम मैच खेले है। आईपीएल (IPL) की कीमत 5.500 मिलियन डाॅलर है और स्टार इंडिया ने बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल फाॅर क्रिकेट को पांच सालों तक इसके ग्लोबल मीडिया राइट्स जैसे डिजिटल या टेलीविजन राइट्स के लिए 16.347.5 करोड़ रूपए देने की डील की है। जहीर खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के पहले और 500 मैच को खेला है। पार्थिव पटेल ने 6 टीमों के लिए मैच खेला है। गौतम गंभीर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा रन बनाये है। पीयूष चावला ने आईपीएल में 360 ओवर में गेंद फेंकी है लेकिन उनकी एक भी गेंद नो बाॅल नहीं हुई। एडम गिलक्रिस्ट की गेंद सबसे बढ़िया है। उन्होंने सिर्फ एक गेंद फेंकी और अपने आखिरी मैच में हरभजन सिंह की विकेट ली। मनीष पांडेय और रोबिन उथप्पा ने हमेशा एक टीम में खेलें हैं बेशक उनकी टीम बदलती रही है। सुरेश रैना ने आईपीएल में सिर्फ एक मैच नहीं खेला और उन्होंने अब तक 161 मैच खेले है। वह दो खिलाड़ी जिन्हे ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ का खिताब मिला है, वो हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली। दिल्ली डेयरडेविल्स, वो टीम है जो कभी फाइनल में नहीं पहुंची और जिसने सबसे ज्यादा मैच हारे है। Like our Facebook Page Lotpot #Interesting Facts #Rochak Baatein #Gk #AcchiBaatein #Amazing #Hindi Knowledge #History #IndiaFacts #LotpotFact #LotpotGyan #LotpotWiki #लोटपोट की दुनिया You May Also like Read the Next Article