Jokes: बच्चों के चुटकुले

चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं।

By Lotpot
New Update
kids jokes smilies

बच्चों के चुटकुले

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jokes बच्चों के चुटकुले:- चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। (Jokes)चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए। (Jokes)

तो आइए अपने दिमाग को खुश रखने के लिए पढ़ते हैं कुछ चुटकुले और हँसते हँसते लोटपोट हो जाते हैं:-

1) हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है: ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी। (Jokes)

Jokes image

2) बस के दरवाजे में खड़े मुसाफिर ने कंडक्टर से पूछा: चलती बस से कब उतरना चाहिए?

कंडक्टर ने मुस्कराकर जवाब दिया: जब अस्पताल पास में हो। (Jokes)

Jokes image

3) ग्राहक: (हलवाई) तुम्हारी आज की मिठाई ठीक नहीं है। परसों की मिठाई अच्छी बनी थी। हलवाई - बाबू जी आप भी कमाल करते हैं। यह परसों की ही बनी हुई मिठाई है। (Jokes)

Jokes image

lotpot E-Comics | Kids Jokes | kids fun activities | kids fun time activities | hindi jokes | hindi jokes for kids | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी चुटकुले

यह भी पढ़ें:-

Jokes: बच्चों के चुटकुले

Games and Puzzles: निम्नलिखित को मिलाएं

Games/Puzzles: गिनती करो

आने वाली पर होली पर आपके काम आएगी ये पिचकारी क्राफ्ट