/lotpot/media/media_files/fB5iS3qpHL0pVS3AuKcO.jpg)
बच्चों के चुटकुले
बच्चों के चुटकुले:- चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। (Jokes) चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए। (Jokes)
तो आइए अपने दिमाग को खुश रखने के लिए पढ़ते हैं कुछ चुटकुले और हँसते हँसते लोटपोट हो जाते हैं:- (Jokes)
1) कागज़ पर लिखा शेर बकरी चबा गई.. और चर्चा पूरे गाँव में हुई कि बकरी शेर खा गई...!!
2) मुझे ये समझ नही आता कि शाम होते ही मच्छर घर में कैसे आ जाते हैं.. इनका कौन सा ऑफिस है जो 6 बजे छूटता है...!!