/lotpot/media/media_files/2025/02/17/Ct7O7z7s0TNIiaa22S2P.jpg)
Teacher Jokes 2025
Teacher Jokes 2025 : बच्चों की मासूमियत और मजाकिया अंदाज कभी-कभी इतने जबरदस्त होते हैं कि टीचर भी जवाब सुनकर दंग रह जाते हैं! 🤣
👉 💡 नेक काम:
यामुंडा ने जब टीचर से पूछा गया कि उसने कभी कोई नेक काम किया है, तो उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया! उसने एक बुजुर्ग को तेजी से घर पहुँचाने का ऐसा उपाय निकाला कि टीचर भी सोच में पड़ गए – कुत्ता पीछे लगा दिया! 😂
👉 📚 एग्जाम की सच्चाई:
चेलाराम का लॉजिक गजब का था! टीचर ने क्लास में लड़ाई न करने की सीख दी, लेकिन चेलाराम ने जो कारण बताया, वह लाजवाब था –
"पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए!"
अब यह असली प्रैक्टिकल नॉलेज हुई! 😆📖
👉 😆 मुसीबत का सामना:
पपीताराम ने गुरु जी की दी हुई "मुसीबत का हंसकर सामना करो" वाली सीख को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। जब टीचर ने उसे हंसते हुए देखा और पूछा कि "क्यों हंस रहे हो?", तो उसका मासूम जवाब था – "गुरुजी, आपने ही तो कहा था कि जब भी मुसीबत आए, तो हंसो!" 🤣
अगर आपको ये मजेदार जवाब पसंद आए, तो इसे अपने मस्तीखोर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें! 😄🎉