Teacher Jokes 2025 : कॉमेडी का तड़का: जब बच्चों ने दी मजेदार जवाब!

Teacher Jokes 2025 : बच्चों की मासूमियत और मजाकिया अंदाज कभी-कभी इतने जबरदस्त होते हैं कि टीचर भी जवाब सुनकर दंग रह जाते हैं! 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣........🤣

By Lotpot
New Update
Teacher Jokes 2025 Comedy temper When children give fun answers

Teacher Jokes 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Teacher Jokes 2025 : बच्चों की मासूमियत और मजाकिया अंदाज कभी-कभी इतने जबरदस्त होते हैं कि टीचर भी जवाब सुनकर दंग रह जाते हैं! 🤣

👉 💡 नेक काम:

hindi jokes
यामुंडा ने जब टीचर से पूछा गया कि उसने कभी कोई नेक काम किया है, तो उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया! उसने एक बुजुर्ग को तेजी से घर पहुँचाने का ऐसा उपाय निकाला कि टीचर भी सोच में पड़ गएकुत्ता पीछे लगा दिया! 😂

👉 📚 एग्जाम की सच्चाई:

hindi jokes
चेलाराम का लॉजिक गजब का था! टीचर ने क्लास में लड़ाई न करने की सीख दी, लेकिन चेलाराम ने जो कारण बताया, वह लाजवाब था –
"पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए!"
अब यह असली प्रैक्टिकल नॉलेज हुई! 😆📖

👉 😆 मुसीबत का सामना:

hindi jokes
पपीताराम ने गुरु जी की दी हुई "मुसीबत का हंसकर सामना करो" वाली सीख को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। जब टीचर ने उसे हंसते हुए देखा और पूछा कि "क्यों हंस रहे हो?", तो उसका मासूम जवाब था – "गुरुजी, आपने ही तो कहा था कि जब भी मुसीबत आए, तो हंसो!" 🤣

अगर आपको ये मजेदार जवाब पसंद आए, तो इसे अपने मस्तीखोर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें! 😄🎉

और भी मस्ती भरे जोक्स यहाँ है:-

हंसी का खजाना: मजेदार किस्से

चेलाराम और दोस्तों के मजेदार किस्से: हंसी से भरपूर बातें

बच्चों के मज़ेदार चुट्कुलें

चेलाराम और नटखट नीटू के मजेदार चुटकुले