जान लीजिये आपके काम आएंगे जुलाई के 10 तथ्य जुलाई महीने का नाम जूलियस सीजर (Julius Caesar) के नाम के बाद 44 बीसी में रोमन सीनेट के फैसले के बाद पड़ा था क्योंकि उनका जन्म इस महीने में हुआ था। इससे पहले इस महीने को क्विंटलिस (पांचवा) कहा जाता था क्योंकि पुराने कैलेंडर के मुताबिक यह पांचवा महीना था। By Lotpot 05 May 2020 in Stories Interesting Facts New Update July Facts: जुलाई महीने का नाम जूलियस सीजर (Julius Caesar) के नाम के बाद 44 बीसी में रोमन सीनेट के फैसले के बाद पड़ा था क्योंकि उनका जन्म इस महीने में हुआ था। इससे पहले इस महीने को क्विंटलिस (पांचवा) कहा जाता था क्योंकि पुराने कैलेंडर के मुताबिक यह पांचवा महीना था। 18वी शताब्दी तक अंग्रेजी में जुलाई (July) के पहले अक्षर पर काफी जोर दिया जाता था और इसे अक्सर डुलाय या फिर त्रुलय बोला जाता था। छह महीने बीत गए लेकिन फिर भी 1 जुलाई साल का मिड पाॅइंट नहीं है। नाॅन-लीप ईयर में 1 बजे 3 जुलाई को आधा मिड पाॅइंट होता है। जुलाई (July) के अलावा कोई भी महीना शुरू हुए दिन पर ही खत्म नहीं होता। अगर लीप ईयर हो तो बात अलग है। जुलाई उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे गर्म महीना है, जबकि यह दक्षिणी गोलार्द्ध में सर्दियों का समय है। यहाँ भी जाएँ : रोचक बातें: IPL के रोचक तथ्य जो आपको पता होने चाहिए Facebook Page #Interesting Facts #Rochak Baatein #Gk #AcchiBaatein #Amazing #Hindi Knowledge #History #IndiaFacts #LotpotFact #LotpotGyan #LotpotWiki #लोटपोट की दुनिया You May Also like Read the Next Article