/lotpot/media/post_banners/9BNuqYthvbOTSKwsMyyL.jpg)
Easy Craft- सांप वाली सिर की टोपी कैसे बनायें : बच्चों आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार क्राफ्ट लेकर आयें हैं, ये बनाना बहुत ही आसान है और जिसे आप बड़ी आसानी से सीख भी सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होंगी, तो देर किस बात की चलिए फिर बनाते हैं सांप वाली सिर की टोपी.
सामग्रीः
कैंची
वेलवेट का कागज
गोंद
रंगीन चार्ट पेपर
गोंद की डाॅट्स
काला परमानेंट मार्कर
सांप की ड्राइंग शेप
4 साइज के कागज
/lotpot/media/post_attachments/2njuyVPWZ5Iw2cTN4Bw6.jpg)
बनाने का तरीकाः
एक चार्ट पेपर का इस्तेमाल करते हुए उसकी (12 से 16 सेंटीमीटर) की पट्टी काट लें। आप एक 3 इंच चैड़ी पट्टी काटे ताकि वह आपके सिर के आसपास फिट हो जाये
अब आप पीले रंग के चार्ट पेपर को लें और उस पर सांप की शेप चिपका दें और सांप को काट लें।
/lotpot/media/post_attachments/qXlp6S6porvxMZh7e4ce.jpg)
फिर स्टीकर के कागज पर आँखें बनायें और उसे सांप पर चिपकाये और फिर इसकी जीभ बनाकर चिपकायें। कुछ अलग अलग रंग के सांप की त्वचा के कट आउट काट लें।
पीले, नारंगी और लाल वेलवेट पेपर को फोल्ड करें और उसके पंखुड़ियों जैसी आकार काट लें।
/lotpot/media/post_attachments/FfZg5eeQJ568vmPgWCRT.jpg)
दी गयी तस्वीरों को देखें और फिर सांप को चिपकायें और टोपी के आस पास पंखुड़ियों को लगा दें।
पीले, नारंगी और लाल रंग की छोटी छोटी पट्टियों को लगाकर इस सांप वाली टोपी को और सुन्दर बनायें।
/lotpot/media/post_attachments/RW8lAKaA9OeusoW1lwXZ.jpg)
इस क्राफ्ट पर भी नज़र डाल लें : Easy Craft: कांच के मर्तबान में लोभिया कैसे उगायें
