लोटपोट ज्ञान : मार्च का नाम मार्च क्यों पड़ा और जानिए 19 मीटर लम्बे सांप के बारे में भाग - 2 मार्च (March) का नाम मार्टिअस से आता है, जो रोमन कैलेंडर (Roman Calendar) का पहला महीना है। इसका नाम रोमन भगवान मार्स (Mars) के बाद रखा गया है। मार्स को खेती का रक्षक और अपने बेटे रोम्यूलस और रेमस के जरिये रोमन लोगों का पूर्वज माना जाता था। By Lotpot 14 Feb 2020 in Stories Interesting Facts New Update लोटपोट ज्ञान - मार्च का नाम मार्च क्यों पड़ा? : मार्च (March) का नाम मार्टिअस से आता है, जो रोमन कैलेंडर (Roman Calendar) का पहला महीना है। इसका नाम रोमन भगवान मार्स (Mars) के बाद रखा गया है। मार्स को खेती का रक्षक और अपने बेटे रोम्यूलस और रेमस के जरिये रोमन लोगों का पूर्वज माना जाता था। प्राचीन रोमनों के लिए, मार्च का महीना सेना के लिए सैन्य अभियान सीजन की शुरुआत थी और इस प्रकार युद्ध के देवता के लिए मार्टियस (Martius) नाम दिया गया, कोई भी सर्दी में लड़ना नहीं चाहता था, इसलिए वे वसंत तक इंतजार करने लगे, इसलिए मार्च रोमनों के लिए वर्ष की शुरूआत है जबकि जनवरी को पहले महीने के रूप में अपनाया गया था डायनासौर के बाद सबसे बड़ा सांप 19 मीटर लम्बा था। 2009 की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने 60 मिलियन साल पुराने सांप की खनिज को खोजा है, जिसका वजन 1,140 किलो और जिसकी लम्बाई 19 मीटर थी। डायनासौर खत्म होने के बाद तितनोबोसाॅरेजोनेसिस की प्रजाति अमेजाॅन के जंगलों में घूमती थी। हालाँकि गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड के मुताबिक सबसे लम्बा सांप 10 मीटर लम्बा पाइथन है, जबकि 1912 में 13 मीटर लम्बे सांप को इंडोनेशिया में मारा गया था। और ये भी देखें : लोटपोट ज्ञान : क्या आप जानते हैं? भाग - 1 #Interesting Facts #Rochak Baatein #Gk #AcchiBaatein #Amazing #Hindi Knowledge #History #IndiaFacts #LotpotFact #LotpotGyan #LotpotWiki #लोटपोट की दुनिया #March Ke Facts #March Month Facts You May Also like Read the Next Article