/lotpot/media/media_files/2025/10/24/pizza-news-2025-10-24-12-48-28.jpg)
उसका दिल अमेरिका जाकर पिज़्ज़ा खाने का होता है तो वह पिज़्ज़ा खाने के लिए हवाई जहाज से अमेरिका चला जाता है, अमेरिका में वह सोचता है कि जहां उसने पिज़्ज़ा खाया है वहां कॉफी अच्छी नहीं मिलती तो वह कॉफी पीने के लिए प्लेन में बैठता है और ऑस्ट्रेलिया चला जाता है, कॉफी पीते-पीते अचानक उसे ध्यान आता है कि लंदन की कुकीज बहुत अच्छी होती है वह तुरंत ही प्लेन में बैठकर लंदन पहुंच जाता है और फिर वह दोपहर का लंच अपने घर में करके डिनर करने के लिए न्यूजीलैंड के लिए उड़ जाता है, इन बातों को सुनकर अगर आपको ऐसा लग रहा कि हम उस अलादीन की बात कर रहे हैं जो अपने चमत्कारी चिराग की मदद से उड़कर कहीं भी पहुंच जाता है, जी नहीं, हम अलादीन की नहीं बल्कि टॉम स्टूकर की बात कर रहे हैं। टॉम स्टूकर का नाम सुनकर आप यह सोच रहे होंगे कि टॉम स्टूकर दुनिया का कोई ऐसा अमीर आदमी होगा जो दो डॉलर का पिज़्ज़ा खाने के लिए 20000 डॉलर की एयर टिकट खरीद लेता है,
जी नहीं, ऐसा भी नहीं है! तो फिर क्या है? हम बताते हैं।
बात 1990 की है जब अमेरिका यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी एयरलाइंस का प्रमोशन करने के लिए घोषणा की कि 2 लाख 90 हजार डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ भारतीय रुपए देकर कोई भी उनकी एयरलाइंस में लाइफ टाइम फ्री कभी भी, कहीं भी सफर कर सकता है यूनाइटेड एयरलाइंस के इस ऑफर को लोगों ने एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया क्योंकि एयरलाइंस में सफर करने के लिए कोई भी एक मुश्त दो लाख 90000 डॉलर खर्च करना नहीं चाहता था, लेकिन टॉम स्टूकर नाम के एक शख्स ने यूनाइटेड एयरलाइंस के इस ऑफर को खरीद लिया और उसके बाद तो मानो टॉम स्टूकर यूनाइटेड एयरलाइंस को लूटने में लग गया, वह भी दोनों हाथों से उसका दिल करता कि वह सुबह की सैर अमेरिका में जाकर करेगा तो है सीधा जाकर यूनाइटेड एयरलाइंस की अमेरिका जाने वाली फ्लाइट में बैठ जाता और अपना ऑफर दिखाकर अमेरिका पहुंच जाता। वह दोपहर लंदन में, शाम दुबई में, और रात नाइजीरिया में गुजारने के लिए अपने ऑफर का इस्तेमाल करने लगा।
पिछले 35 सालों में टॉम स्टूकर दुनिया के हर शहर की 200-200 बार हवाई यात्रा कर चुका है। उसने लगभग 2 करोड रुपए का जो ऑफर पास यूनाइटेड एयरलाइंस से खरीदा था उससे वह अब तक लगभग 30 करोड रुपए की कीमत का हवाई सफर कर चुका है और उसका यह सफर अभी भी जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक उसकी जिंदगी रहेगी।
और पढ़ें :
मिलिए सान्वी राय से जिन्होंने सिर्फ़ 14 साल की उम्र में लिख डाली अपनी पहली किताब!
जादू जैसा जेल: 4 घंटे में घाव भर दे, 24 घंटे में कर दे बिल्कुल ठीक!
लाइट फोन III: बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम कम करने का नया गैजेट (Light Phone III for Kids)
भारत में जल्द आ रहा है स्वदेशी वायरलेस ईवी चार्जर, जो 3 घंटे में करेगा 90% तक बैटरी चार्ज
Tags : News | Best Hindi News Site | Best Kids News Site | Daily Kids News | fact news | Gadget Kids News | Hindi Kids News | Hindi News
