सुम्बुल के बचपन की शरारतें और स्वादिष्ट मटर सूप की यादें: 'इत्ती सी खुशी' की अन्विता दिवेकर का लोटपोट इंटरव्यू

इन दिनों सोनी सब के शो, 'इत्ती सी खुशी' नज़र आ रही है. इस शो में सुम्बुल, अन्विता दिवेकर की भूमिका निभा रही है.  हाल ही उन्होंने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं.

By Lotpot
New Update
Memories-of-Sumbul-childhood-mischiefs-and-delicious-pea-soup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इन दिनों सोनी सब के शो, 'इत्ती सी खुशी' नज़र आ रही है. इस शो में सुम्बुल, अन्विता दिवेकर की भूमिका निभा रही है.  हाल ही उन्होंने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं.

सवाल-   हम सभी की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती है, आपकी भी अपनी = कुछ यादें और शरारतें होंगी, आपके फैन्स ज़रूर यह जानना चाहते होंगे कि बचपन में आप कितनी शरारती और नटखट थी. इसके अलावा आपका पंसदीदा खाना क्या था? 

मैं पहले बिल्कुल भी बोलती नहीं थी. बहुत शर्मिंली थी. मैं खेलने जाती थी तो अक्सर मार खाकर आती थी. दोस्तों, भाइयों और बहनों से मैं मार खाती थी. सानिया (बहन)  मुझे मारती थी. इसलिए मेरे पास ज्यादा अच्छी यादें नहीं हैं. इसके अलावा कहूँगी कि मैं अपने बचपन में कुछ खास नहीं करती थी. बहुत बोरिंग थी. लेकिन अब मैं शरारती हो गई हूं. पहले मैं कुछ नहीं करती थी. लेकिन अब सेट पर भी शरारतें करती रहती हूं. कुछ दिनों पहले शो की कास्ट में से कोई बर्फ़ का टुकड़ा लेकर आया तो मैंने उसे रजत के कपड़ों में डाल दिया और उसके बाद ऐसे ही कई और लोगों के साथ किया. एक दूसरा किस्सा बताऊँ तो हाल ही में एक शरारत की थी जो उल्टी पड़ गई. इसलिए उसके बारे में मैं नहीं बताऊंगी.
बचपन के दौर में अपने खाने के बारे में बताऊँ तो हम संयुक्त परिवार में रहते थे. ईद के समय  मेरी बड़ी अम्मी घर पर मटर का सूप बनाती थी, जोकि मुझे बहुत पसंद था. इसके अलावा घर पर जो पुलाव बनता था, वह भी मुझे बहुत पसंद था.

Video : 

और पढ़ें : 

मिलिए सान्वी राय से जिन्होंने सिर्फ़ 14 साल की उम्र में लिख डाली अपनी पहली किताब!

जादू जैसा जेल: 4 घंटे में घाव भर दे, 24 घंटे में कर दे बिल्कुल ठीक!

लाइट फोन III: बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम कम करने का नया गैजेट (Light Phone III for Kids)

भारत में जल्द आ रहा है स्वदेशी वायरलेस ईवी चार्जर, जो 3 घंटे में करेगा 90% तक बैटरी चार्ज