क्या आप कृष्णा को इस भूलभुलैया से निकाल के क़िले तक पहुंचा सकते हैं?

एक बार की बात है भारत के एक छोटे से गांव में कृष्णा नाम का एक लड़का रहता था, उसके पिता के पास कई घोड़े थे, कृष्णा को घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक था। 

By Lotpot Kids
New Update
jockey

भूलभुलैया: एक बार की बात है भारत के एक छोटे से गांव में कृष्णा नाम का एक लड़का रहता था, उसके पिता के पास कई घोड़े थे, कृष्णा को घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक था।  एक दिन वह अपने पिता की गैरमौजूदगी में घुड़सवारी करने निकल गया और वो चलते चलते बहुत दूर पहुँच गया, जहाँ से वापस जाने का रास्ता भी उसे नहीं मालूम था।

maze

उसको डर लगने लगा था, तभी उसको सामने एक क़िला दिखा लेकिन उस क़िले तक जाने के लिए उसके सामने एक भूलभुलैया गयी , जिससे वो और भी परेशान हो गया। प्रिय पाठकों क्या आप लोग कृष्णा को इस भूलभुलैया में से निकाल के क़िले तक पहुंचा सकते हैं?

और ये भी देखें : 

भूल भुलैया – 8

भूल भुलैया – 7

भूल भुलैया – 9

भूल भुलैया – 10