हिंदी बाल कविता: भालू मामा

ByLotpot
New Update
cartoon image of bear

भालू मामा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भालू मामा

भालू मामा, भालू मामा,
तुम क्यों नाच दिखाते हो।

नाच नाच कर, नाच नाच कर,
अपने पांव दुखाते हो।

भालू बोला, प्यारे बच्चों,
तुम्हें प्यार मैं करता हूं।

इसलिए तो नाच दिखाकर,
तुम सबका मन हरता हूं।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: गर्मी के दिन आये

हिंदी बाल कविता: गर्मी का उपहार

हिंदी बाल कविता: बन्दर मामा

हिंदी बाल कविता: बिल्ली मौसी