New Update
/lotpot/media/media_files/b5uOeaIrBsM8wCD97kBZ.jpg)
भालू मामा
00:00
/ 00:00
भालू मामा
भालू मामा, भालू मामा,
तुम क्यों नाच दिखाते हो।
नाच नाच कर, नाच नाच कर,
अपने पांव दुखाते हो।
भालू बोला, प्यारे बच्चों,
तुम्हें प्यार मैं करता हूं।
इसलिए तो नाच दिखाकर,
तुम सबका मन हरता हूं।