हिंदी बाल कविता: पेड़ लगाओ

इस हिंदी कविता में वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए पेड़ लगाने के महत्व को बताया गया है। इस कविता में पेड़ों के महत्व को बताकर जीवन को स्वस्थ बनाने का संदेश दिया गया है।

ByLotpot
New Update
cartoon image of kids planting trees

पेड़ लगाओ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेड़ लगाओ

पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ,
अपना जीवन स्वस्थ बनाओ।

घर उपवन में पेड़ लगाओ,
वायु प्रदुषण दूर भगाओ।

ये देते हैं फल और फूल,
इन्हें लगाना नहीं है भूल।

इन्हीं से मिलती हमें हवा,
इन्हीं से मिलती हमें दवा।

पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ,
अपना जीवन स्वस्थ बनाओ।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: जंगल में क्रिकेट

हिंदी बाल कविता: चिड़िया आती

हिंदी मनोरंजक कविता: लड्डू

Bal Kavita: बन्दर जी ने तोप चलाई