हिंदी बाल कविता: जंगल में क्रिकेट

ByLotpot
New Update
cartoon image of jungle animals playing cricket

जंगल में क्रिकेट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जंगल में क्रिकेट

जंगल-जंगल घूम-घूम के,
क्रिकेट टीम बनाई।

वन-डे मैच जमेगा आओ,
बोले बन्दर भाई।

शेर-लोमड़ी, चीता-भालू,
सब के सब जुड़ आए।

भीड़ बहुत थी जगह रही कम,
बैठ नहीं वो पाए।

एम्पायर थे भालू दादा,
बैटिंग करते लालू।

कैच आउट खरगोश हो गए,
फिसले चीता कालू।

झाड़ दुलत्ती गदहेमलजी,
मारें चौका-छक्का।

भाग रही थी भीड़ वहां से,
होकर हक्का-बक्का।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: बिल्ली रानी

हिंदी बाल कविता: आगे बढ़ जाना

हिंदी मनोरंजक कविता: लड्डू

Bal Kavita: मेंढक मामा