बाल कविता : मेरा देश - मेरा मुल्क (15 August Special Poem)
आज़ादी (Independence) का मतलब है – अपने फैसले खुद लेने की आज़ादी, बिना किसी दूसरे देश या ताकत के दबाव में आए। भारत ने 15 अगस्त 1947 को लंबी संघर्ष यात्रा के बाद अंग्रेज़ों (Britishers) की गुलामी से आज़ादी पाई।