दिवाली के दिन किसी भी परेशानी या हादसे से निपटने के लिये ये एहतियात बरतें Safe Diwali Tips : प्रिय बच्चों, हम जानते हैं की आपके लिये दिवाली का मतलब है ढेर सरे पटाखे! पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी रखें और कोशिश करें की उस समय कोई बड़ा हमेशा आपके साथ है। By Lotpot 22 Oct 2020 | Updated On 22 Oct 2020 11:06 IST in Stories Health New Update Safe Diwali Tips : प्रिय बच्चों, हम जानते हैं की आपके लिये दिवाली का मतलब है ढेर सरे पटाखे! पर पटाखे जलाते समय पूरी सावधानी रखें और कोशिश करें कि उस समय कोई बड़ा हमेशा आपके साथ है। इन बातों का रखे ध्यान फिट, सूती कपडे पहनें, सिंथेटिक व ढीले कपडे बिलकुल नहीं पहने क्योंकि वो आग जल्दी पकड़ते हैं। पानी से भरी हुई बाल्टी हमेशा अपनी पहुंच के दायरे में रखें। आग लगने या जलने के हादसे पर पानी से आप तुरंत बचाव कर सकते हैं। अपनी आँखों को बचाने के लिये पटाखे जलाते समय एक निश्चित दूरी बनाये रखें। अपनी आँखों को धुएं और धूल से बचने के लिये आप पारदर्शी चश्मा भी पहन सकते हैं। इन सारी चीजों के करने के बाद भी अगर आप जल जायें या चोट लग जाये तो क्या करें सबसे पहले बर्फ का पानी जले स्थान हुए पर डालें जिससे की जलन काम हो जाये और इसके बाद तुरंत कोई एंटीसेप्टिक क्रीम जो की जलने के कारन त्वचा के लाल रंग को काम कर दे (साधरणतः इसे फर्स्ट डिग्री बर्न कहा जाता है) दूसरा, अगर जलने से फफोले पद जायें (जिसे सेकंड दसग्री बर्न कहते हैं) तो तुरंत चिकित्सकीय मदद लें ज्यादा जल जाने की स्थिति में (जिसे थर्ड डिग्री बर्नभी कहा जाता है) पूरी त्वचा सफेद पड़ जाती है। मरीज को तुरंत चिकित्सालय ले जायें। आँखों में कुछ जाने की वजह से उन्हें बिलकुल भी ना रगड़ें तुरंत ठन्डे पानी से आँख धोएं। आखरी में अपने हाँथों को अच्छे से धोएं जिससे की सारे केमिकल्स व धूल साफ हो जाये जो की हलकी खुजली पैदा कर सकते हैं। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी दिवाली को सुरक्षित बना सकते हैं। और पढ़ें : गर्मियों में स्वस्थ खाना खाने के 3 टिप्स Like our Facebook Page #Lotpot Hindi Website #Lotpot Health #Dr. K K Agarwal #Safe Diwali Tips You May Also like Read the Next Article