नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट

Science Craft : नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट: अभी तो आपने चावल खाए होंगे? क्या कभी बच्चों आपने नाचते हुए चावल देखें है कभी, जी हाँ बच्चों, आज का हमारा क्राफ्ट है "नाचते हुए चावल" (Dancing Rice), चलिए शुरू करते हैं ये मजेदार क्राफ्ट. इसके लिए हमें कुछ सामान की जरुरत होगी.

By Lotpot
New Update
Science Craft: Experiment of Dancing Chawls

Science Craft : नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट: अभी तो आपने चावल खाए होंगे? क्या कभी बच्चों आपने नाचते हुए चावल देखें है कभी, जी हाँ बच्चों, आज का हमारा Science Craft  है "नाचते हुए चावल" (Dancing Rice), चलिए शुरू करते हैं ये मजेदार क्राफ्ट. इसके लिए हमें कुछ सामान की जरुरत होगी.

नाचते हुए चावलों का एक्सपेरिमेंट 1

सामग्री :

सफ़ेद विनेगर

बेकिंग सोडा

चावल

साफ़ बर्तन

पानी

खाने का रंग

Science Craft: Experiment of Dancing Chawls

करने का तरीका:

एक साफ़ बर्तन या जग में 3/4 पानी भर ले। अगर ज़रूरत हो तो इसमें खाने का रंग मिला ले।

इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाये और इसे हिलाकर पूरी तरह मिला ले।

अब इसमें 1/4 कच्चे चावल डाले

अब 1-2 चम्मच सफ़ेद विनेगर डालें।

इसे हल्का सा हिलाएं और फिर चावल बर्तन के अंदर नाचने लगेंगे।

खाने का रंग इस एक्सपेरिमेंट को और भी रोमांचक बनाता  है...

यह एक चैन रिएक्शन है, जिसमे बेकिंग सोडा और विनेगर के बीच में रिएक्शन होता है लेकिन जब दूसरी सामग्री इसमें डाली जाती है, तब अलग रिएक्शन होता है।

यहाँ भी जाएँ : Paper Craft : कागज का इंद्रधनुष

Facebook Page