सस्ते लागत में इलेक्ट्रिक बाइक बनाई शमीम ने

दिन पर दिन बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम की वजह से लोग परेशान तो है ही, साथ ही इन इंधनों के कारण फैलने वाले प्रदूषण भी दुनिया के लिए एक चिन्ता का विषय बन गया है। ऐसे में दिल्ली स्थित नंद नगरी के सर्वोदय बाल विद्यालय में पढ़ने वाले एक बारहवीं कक्षा के छात्र शमीम ने दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ किए गए बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम की मदद से एक ऐसी बाइक का निर्माण किया है जो इलेक्ट्रिक से चलती है।

New Update
Shamim made electric bike at cheap cost

दिन पर दिन बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम की वजह से लोग परेशान तो है ही, साथ ही इन इंधनों के कारण फैलने वाले प्रदूषण भी दुनिया के लिए एक चिन्ता का विषय बन गया है। ऐसे में दिल्ली स्थित नंद नगरी के सर्वोदय बाल विद्यालय में पढ़ने वाले एक बारहवीं कक्षा के छात्र शमीम ने दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ किए गए बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम की मदद से एक ऐसी बाइक का निर्माण किया है जो इलेक्ट्रिक से चलती है।

दरअसल बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जहां छात्रों को अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए उनकी हर तरह से मदद की जाती है। तो इस अवसर का सही इस्तमाल करते हुए शमीम ने बिजनेस ब्लास्टर द्वारा दी गई रकम लगाकर, कबाड़ख़ाने से एक पुरानी टूटी फूटी बाइक खरीद ली और उसे अपनी हुनर और आइडिया से इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया। इस इलेक्ट्रिक-बाइक को फिलहाल शमीम खुद चला कर उसकी जांच पड़ताल करने में लगा हैं और उनके अनुसार एक चार्जिंग पर अपने इस बाइक को वे साठ किलोमीटर किलोमीटर तक चला चुके हैं।

शमीम ने बताया कि आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा आकृष्ट हो रहें है लेकिन समस्या यह है कि यह हर आम इंसान के बजट पर फिट नहीं बैठता है और सस्ते इलेक्ट्रिक विहाईकल अभी तक सुलभ नहीं है। इसी विचार को मुद्दा बनाकर शमीम ने सस्ता इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का आईडिया लगाया और जल्द ही एक सस्ता इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में कामयाब भी हो गया। यह बाइक एक चार्जिंग में 110 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।

इस बाइक को शमीम ने काफी कम लागत से निर्मित किया है और इस तरह के बाइक से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। शमीम के अनुसार जब उसने इस इलेक्ट्रिक बाइक की कल्पना सबको बताई थी तब किसी ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, सिर्फ दोस्तों ने अपनी पॉकेट मनी का योगदान दिया। आज सभी उनके इस इलेक्ट्रिक बाइक की सराहना कर रहे हैं। कॉमर्स का छात्र शमीम, आगे चलकर इलेक्ट्रिक क्षेत्र में और भी नए नए आयाम स्थापित करना चाहते हैं।