/lotpot/media/post_banners/cwfWjF7x9P4sWZPb1HYs.jpg)
ऐ बी दे विल्लियर्स: 156 छक्के, 129 मैच
/lotpot/media/post_attachments/kl2gG9RbiSgS63Ncr5ve.jpg)
अपने प्रशंसकों के बीच मशहूर ऐ बी दे विल्लियर्स सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में 6 वे नंबर पर है। इन्होंने आईपीएल में 129 मैचों में 156 छक्के मारे है। इस बार यह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे है और लगता है कि दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश करेगा।
विराट कोहली : 160 छक्के, 149 मैच
/lotpot/media/post_attachments/phG9VAsqpwEcLRdFEybm.jpg)
भारतीय कप्तान बेशक हर समय छक्के नहीं मारते हो, लेकिन कभी कभी परफेक्ट समय और शाॅट के चलते यह बड़े छक्के लगा देते है और इन्हे अपनी खुद की काबिलियत अच्छे से पता है। दायंे हाथ से बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने 149 मैच में 160 छक्के मारे है और आगे भी उनकी यह कोशिश जारी है की वह अपनी टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल जीता दे।
रोहित शर्मा : 172 छक्के, 159 मैच
/lotpot/media/post_attachments/Ts7oR6t0LoxVieGrhM0m.jpg)
आईपीएल के इतिहास में सबसे कामयाब कप्तान रोहित शर्मा दायें हाथ के बल्लेबाज है और बड़े शानदार ढंग से आराम से छक्के मारते है। 159 मैचों में रोहित ने 172 छक्के मारे है। अपनी फॅर्म में रोहित मुंबई इंडियंस के समर्थकों के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन करते है।
सुरेश रैना :173 छक्के, 161 मैच
/lotpot/media/post_attachments/j4HjW1WYro9x4m93RGUU.jpg)
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है। 161 आईपीएल मैचों में रैना ने सबसे ज्यादा बार मैच खेले है और सबसे ज्यादा रन भी बनाये है। इनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री से बाहर गेंद भेजने का रिकाॅर्ड दर्ज है। इस बार इन्हे चेन्नई को जिताने में अहम भूमिका निभानी पड़ेगी।
क्रिस गेल : 265 छक्के, 101 मैच
/lotpot/media/post_attachments/1KbPbHZVoMUqrmEao84s.jpg)
वेस्ट इंडीज के यह खिलाड़ी इस लिस्ट में सबसे आगे है। इन्होंने आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के मारे है। छक्के मारने वाले क्रिस गेल ने सिर्फ 100 मैचों में 256 छक्के मारे है। अपने करियर के इस मुकाम पर भी वह बेहद शानदार ढंग से खेलते है। पिछले सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले क्रिस इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे है।
