स्पोर्ट्स : बैडमिंटन के बारे में पांच तथ्य

आज से लेकर ओलंपिक तक बैडमिंटन के बारे में ऐसी पांच बातें जानिए, जिनके बारे में आपको नहीं पता। हमारे कैलोरी कैलकुलेटर के हिसाब से एक 50 वर्षीय आदमी, जिसका वजन 70 किलो हो, वह एक घंटा बैडमिंटन खेलने से 385 कैलोरी घटा सकता है। कैलोरी घटने के साथ ही इससे आप ज्यादा ऊर्जा भरे रहेंगे और यह आपके तनाव को भी कम करके आपके मूड को सही करता है।

By Lotpot
New Update
Sports Five facts about badminton

स्पोर्ट्स -बैडमिंटन के बारे में पांच तथ्य : आज से लेकर ओलंपिक तक बैडमिंटन के बारे में ऐसी पांच बातें जानिए, जिनके बारे में आपको नहीं पता।

  1. हमारे कैलोरी कैलकुलेटर के हिसाब से एक 50 वर्षीय आदमी, जिसका वजन 70 किलो हो, वह एक घंटा बैडमिंटन खेलने से 385 कैलोरी घटा सकता है। कैलोरी घटने के साथ ही इससे आप ज्यादा ऊर्जा भरे रहेंगे और यह आपके तनाव को भी कम करके आपके मूड को सही करता है।
  2. बैडमिंटन सबसे तेज रैकेट का खेल है, जिसमे शटल (चिड़िया) 200 एम् पी एच की गति से आती है। 2005 में सुदी रमन कप में चीन के फु हाइफेंग ने प्रतियोगिता में 332 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सबसे तेज बैडमिंटन हिट किया था ।
  3. क्योकि कोर्ट में शटल (चिड़िया) आसानी से घूम सकती है, इसलिए लम्बे मैच को आसानी से खेला जा सकता है। इंग्लैंड के ‘‘नो स्ट्रिंग बैडमिंटन’’ में आपको आपके स्तर के लोगों के साथ रखा जाता है ताकि खेल मजेदार और आरामदेह हो।
  4. बैडमिंटन की शुरूआत शायद शटल (चिड़िया) के खेल से हुई थी, जो 2000 साल पहले ग्रीस, चीन और भारत में खेला जाता था लेकिन इस ब्रिटिश खेल का जन्म 1873 में ग्लाॅसेस्टर्शायर में हुआ।
  5. बार्सिलोना खेलों में 1992 में बैडमिंटन ओलंपिक खेल बना।

और ये भी पढ़ें : फुटबॉल के खेल के 7 मजेदार रोचक तथ्य