Indian Army Facts: भारतीय सशस्त्र बल की तीन सेनाओं वायुसेना, थल सेना और नौसेना में से भारतीय थल सेना सबसे बड़ी है। यह बाॅर्डर की रक्षा करती है और उसे आतंकवादियों से बचाती है। भारतीय थल सेना बाॅर्डर से जुड़े क्षेत्रों की भी रक्षा करती है और वहां के नागरिको को दुश्मन के अटैक से बचाती है। सबसे अहम बात कि भारतीय सेना के जवान देश को बचाने के लिए अपनी जान को भी कुर्बान कर देते है। इतना उम्दा काम करने के बाद भी हम भारतीय नागरिक इतने मतलबी हैं कि हम उनकी कुर्बानियों के लिए उन्हें धन्यवाद् भी नहीं करते।
4Mar2021