बाल कहानी : भाग्य की खोज
जुग जुग मुर्गे के अभी नये नये पंख निकले थे। ऊपर छोटी सी कलगी भी आ गई थी और सुंदर पूँछ भी। वह कीडे ढूँढ ढूँढ कर एक दिन माँ और पिताजी की नजर बचाकर वह अपना भाग्य खोजने चल दिया। खाता और पानी में अपनी शक्ल देखता। वाह! कितना सुंदर हूँ मैं। उसका सिर गर्व से उठ जाताए और सोचता मैं बेकार इस गंदी जगह में पड़ा रहा हूँ। कहीं चलकर अपना भाग्य आजमाऊँ। एक चलते चलते उसे एक पहाड़ मिला। पहाड़ बोला नन्हे जुग जुग भाई किधर जा रहे हो? जुग जुग बोला, "अपना भाग्य खोजने जा रहा हूँ। तुम यहाँ बरसों से एक जगह पडे हो चलो तुम भी मेरे साथए चलकर दोनों अपना भाग्य खोजेंगे।"