सेहत: बच्चों में चिकन पॉक्स- इलाज और निवारण
चिकन पॉक्स एक बहुत तेजी से फैलने वाला इन्फेक्शन होता है जो हर्पीस वायरस परिवार के वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस से होता है। यह वायरस दाद और खुजली के लिए भी जिम्मेदार होता है। चिकन पॉक्स में पूरे बदन में दाने और खारिश से दाग पड़ जाते है और फिर बुखार होता है।