बाल कहानी : मोती की भक्ति भावना
किसी गाँव में एक जमींदार रहता था। उसने एक कुत्ता पाल रखा था। उसका नाम था ‘मोती’ मोती बड़ा, लम्बे बालों वाला शिकारी कुत्ता था। जब सारा घर मीठी नींद में सोता था, मोती उस समय बाहर बरामदे में जाकर घर की चैकसी किया करता था। कई बार तो उसने घर को चोरों से भी बचाया था। इसी वजह से उसकी घर में बड़ी कद्र होती थी। रोज दोनों समय नियम से उसे दूध मिलता था और वह नरम बिस्तर पर सोता था।