आइये जाने क्यों हैं वाघा बाॅर्डर भारत देश की शान
वाघा बॉर्डर (Wagah border) सीमा भारत और पाकिस्तान के बीच में एक चैकी है। यह बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए मशहूर है। इस समारोह में दोनों अंतर्राष्ट्रीय दरवाजों को बंद किया जाता है और भारत और पाकिस्तान के झंडे को झुकाया जाता है। करीब 5000 लोग वाघा बाॅर्डर पर यह देखने के लिए जाते है इसलिए यह दुनिया भर से आये लोगों के बीच काफी मशहूर है।