लोटपोट कॉमिक्स : मोटू पतलू और एनिमल लवर
पतलू को रास्ते में एक घायल कुत्ते का बच्चा मिलता है जिसे वो अपने साथ अपने घर ले आता है और उसकी मलहम पट्टी करता है, लेकिन मोटू, डॉ झटका और घसीटाराम उसे बहुत सुनाते हैं, लेकिन पतलू किसी की भी नहीं सुनता है, और उसे अपने घर में ही रख लेता है. फिर एक रात को अचानक मोटू पतलू के घर चोर चोरी करने के इरादे से आता है, फिर क्या होता है इसका कॉमिक का असली मज़ा तो आखरी पेज पढ़ कर आएगा वहां खुलेगी पूरी हकीकत तो बिना देर करे आप पढ़िए ये मज़ेदार कॉमिक मोटू पतलू और एनिमल लवर.