Lotpot Comic : टीटा और तरबूज
Lotpot Comic : टीटा जल्दी में अपनी गोदी में तरबूज उठाकर नटखट नीटू की ओर भागा जा रहा है। वहां पहुंच कर टीटा नीटू के घर के दरवाजें के बाहर तरबूज रख देता है और उसके बाहर आने को इंतजार करता है।
Lotpot Comic : टीटा जल्दी में अपनी गोदी में तरबूज उठाकर नटखट नीटू की ओर भागा जा रहा है। वहां पहुंच कर टीटा नीटू के घर के दरवाजें के बाहर तरबूज रख देता है और उसके बाहर आने को इंतजार करता है।
टीटा, नटखट नीटू के पास आता है और उसे बताता है उसके पड़ोस में रहने वाले अंकल ने एक बहुत बड़ा बम बनाया है ये सुनकर नटखट नीटू बहुत अचंभित होता है और उसे कुछ कुछ शक होता है जिसके लिए वो पाने रोबोट “रोबो” को चेक करने के लिए भेजता है, रोबो अपने सिग्नल की मदद से उस बम तक पहुँच जाता है, जब वो वहां पहुँचते हैं तो सब हैरान हो जाते हैं... फिर आगे क्या हुआ, क्या नटखट नीटू उस बम को निष्क्रिय कर पाएंगा, क्या नटखट नीटू अपने नगर को उस बम से बचा पायेगा जानने के लिए पढ़ें ये कॉमिक्स नटखट नीटू और दिवाली बम.