लोटपोट कॉमिक्स - बदमाश शेख चिल्ली
एक दिन बुरी चुड़ैल शेख चिल्ली को अपने यहाँ कैद कर लेती है, और उसकी जगह अपने बनाये हुए डुप्लीकेट बदमाश शेख चिल्ली को असली शेख चिल्ली के घर भेज देती है. फिर वो बदमाश शेख चिल्ली स्कूल में जाकर गामा को भी परेशान करता है. पूरे स्कूल में वो शैतानियाँ करने लगता है. यहाँ तक कि वो बुरी चुड़ैल की जादुई झाड़ू उससे छीन लेता है और खुद उड़ने वाली झाड़ू पर सवार हो जाता है. उसकी शैतानियाँ कम नही हो रही थी यहाँ तक कि वो बुलबुल के लाये हुए लड्डू खुद खा जाता है. इससे बात से मल्लिका को बदमाश शेख चिल्ली पर शक हो जाता है. इसी बीच बदमाश शेख चिल्ली बुलबुल के गले से नूरी जिन्न की बोतल निकालकर भाग जाता है, मल्लिका और बुलबुल उसका पीछा करते हैं और जहाँ असली शेख चिल्ली बंद है वो दोनों वहां पहुँच जाते हैं. इसी दौरान खटकू बोना असली शेख चिल्ली को आजाद करा देता है इसका बाद क्या हुआ... क्या शेख चिल्ली, बुरी चुड़ैल के चंगुल से आज़ाद हो पाया ये जानने के लिए पढ़ें बदमाश शेख चिल्ली
/lotpot/media/media_files/M9vLBEvDMLvt1zWiJoXw.jpg)
/lotpot/media/post_banners/90NKlmzgzZ9KUXpkufVk.jpg)